PBKS vs RCB IPL 2025: आईपीएल में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) औऱ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) आमने-सामने है। RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

बता दें कि इस सीजन में शानदार फॉम में दिख आ रही पंजाब किंग्स की नजरें आज के मुकाबले को अपने नाम कर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल करने पर होगी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की नजर टॉप-4 में वापसी करने पर होगी। PBKS ने अब तक खेले गए 7 में से 5 मैच जीतकर 10 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल पर तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, RCB ने 7 में से 4 मैच जीते हैं और 8 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर हैं।

बता दें कि पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच यह मैच मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। मैच शुरू होने से पहले आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, PBKS बनाम RCB के हेड-टू-हेड आंकड़े और मैच से जुड़ी बाकी जरूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।

PBKS से हार का बदला लेना चाहेगी RCB

पिछले मैच में पंजाब किंग्स से पांच विकेट से शिकस्त झेलने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की नजर हिसाब बराबर करने पर होगी। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में बेंगलुरु की टीम बारिश से बाधित मैच में 14 ओवर में नौ विकेट पर 95 रन ही बना सकी। जवाब में पंजाब ने पांच विकेट गंवाकर 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था। उस मुकाबले में सिर्फ टिम डेविड ही टिककर खेल पाए, जबकि बाकी बल्लेबाज़ फ्लॉप रहे। कप्तान रजत पाटीदार ने भी हार के लिए बल्लेबाज़ों को जिम्मेदार ठहराया था।

बल्लेबाज़ों पर दबाव, गेंदबाज़ों से होगी उम्मीद

RCB को अब अपने बल्लेबाज़ों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। फिल सॉल्ट और विराट कोहली से तेज शुरुआत की उम्मीद की जा रही है, जबकि पाटीदार, लिविंगस्टोन, डेविड और क्रुणाल पांड्या को मध्यक्रम संभालना होगा। वहीं RCB के लिए गेंदबाज़ी में जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार की जोड़ी अहम होगी, जिन्हें यश दयाल, क्रुणाल और सुयश शर्मा से सहयोग की जरूरत पड़ेगी।

शानदार फॉर्म में है पंजाब

श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स शानदार फॉर्म में है और सात में से पांच मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है। गेंदबाज़ी में अर्शदीप सिंह, जेवियर बार्टलेट, मार्को यानसन और युजवेंद्र चहल ने प्रभावित किया है। अय्यर ने चहल को “मैच विजेता” बताते हुए खासतौर पर सराहा था।

पंजाब का मजबूत बल्लेबाज़ी क्रम

बल्लेबाज़ी में प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह से तेज शुरुआत की उम्मीद है, जबकि अय्यर, जोश इंगलिस, नेहाल वढेरा और स्टोइनिस जैसे बल्लेबाज़ मध्यक्रम को मजबूती देते हैं। RCB को अगर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो अब हर मुकाबला निर्णायक होगा।

PBKS बनाम RCB हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी?

PBKS और RCB की आईपीएल में कुल 34 बार भिड़ंत हुई है जिसमें 18 मैच पंजाब ने तो 16 मुकाबले बेंगलुरु ने जीते हैं। पंजाब ने दो दिन पहले ही आरसीबी को उन्हीं के मैदान पर धूल चटाई थी। अब बारी बेंगलुरु के बदला लेने की है।

महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम की पिच पारंपरिक रूप से मिट्टी की होने की जगह रेत से तैयार की गई है। इससे यहां स्पिनरों के मुकाबले तेज गेंदबाज़ों को मदद मिलती है। इसी तरह इस पिच पर बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ों के लिए समान अवसर होते हैं। हालांकि, बल्लेबाज़ों के लिए रन बनाने के लिए नज़रें जमानी होती हैं। इस मैदान पर IPL में अब तक 8 मुकाबले खेले गए हैं और 3 बार 200 का स्कोर पार हुआ है।

महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम में IPL के आंकड़े

महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम IPL के 8 मैचों की मेजबानी कर चुका है। इनमें से 5 मैच पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने जीते हैं, जबकि बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने भी 3 मैच जीते हैं। यहां उच्चतम स्कोर का रिकॉर्ड PBKS (219/6 बनाम CSK, 2025) के नाम दर्ज है। यहां न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड KKR (95 बनाम PBKS, 2025) के नाम है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 180 रन है।

महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

PBKS ने महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम में कुल 8 मुकाबले खेले हैं, इसमें से 3 मैच में जीत और 5 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है। इस मैदान पर PBKS का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 219 रन रहा है। PBKS की ओर से प्रियांश आर्या इस मैदान पर शतक लगा चुके हैं। उन्होंने CSK के खिलाफ 104 रन की पारी खेली थी। RCB ने इस मैदान पर अब तक कोई मैच नहीं खेला है।

PBKS और RCB दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल

इम्पैक्ट प्लेयर: देवदत्त पडिक्कल, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह

पंजाब किंग्स (PBKS)

प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसन, जेवियर बार्टलेट, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल

इम्पैक्ट प्लेयर: हरप्रीत बरार, विजयकुमार वैश्य, सूर्यांश शेडगे, ग्लेन मैक्सवेल, प्रवीण दुबे

पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H