PBKS vs RR IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 66वें मैच में शुक्रवार को धर्मशाला में शाम 7.30 बजे पंजाब किंग्स का सामना राजस्थान रॉयल्स से होगा. राजस्थान अब तक 13 मैच खेल चुका है और उसके छह जीत के साथ 12 अंक है. वहीं, पंजाब के भी 13 मुकाबलों में 12 अंक है लेकिन वह उसका नेट रन रेट राजस्थान से खराब है. दोनों टीमों को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मुकाबला बड़े अंतर से जीतना होगा.

अभी तक के अपने उतार-चढ़ाव वाले प्रदर्शन के कारण अगर-मगर की कठिन डगर में फंसी पंजाब और राजस्थान की टीम महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है. इन दोनों टीम को हालांकि इस मैच में जीत दर्ज करने के अलावा बाकी टीम के मैचों में भी अनुकूल परिणाम के लिए प्रार्थना करनी होगी. पंजाब के तेज गेंदबाजों ने पावरप्ले और डेथ ओवरों में रन लुटाए जो टीम को भारी पड़े. कगिसो रबाडा, सैम कुरेन और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाजों ने लगभग 10 रन प्रति ओवर खर्च किए जिससे टीम पर दबाव बना.

टूर्नामेंट के पहले हाफ में लग रहा था कि राजस्थान की टीम को हराना बेहद मुश्किल है लेकिन इसके बाद उसकी लय गड़बड़ा गई और पिछले पांच मैचों में से वह केवल एक मैच में जीत दर्ज कर पाई. राजस्थान के पास यशस्वी जायसवाल और युजवेंद्र चहल जैसे बेहद प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं लेकिन इसके बावजूद उसकी टीम महत्वपूर्ण मौकों पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ पिछले मैच में टीम के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया था. वह उसी फॉर्म को पंजाब के खिलाफ भी जारी रखना चाहेंगे.

दोनों टीमें-

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, जो रूट, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैकॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा, कुणाल राठौड़, एडम जम्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ और अब्दुल पीए.

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, गुरनूर सिंह बराड़, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायड़े, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, सैम कुरेन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, मोहित राठी, शिवम सिंह.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें