रायपुर। पंडित धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री (बागेश्वर बाबा) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. इस दौरान नागपुर में दिए चुनौती को स्वीकार की है. विवाद और चुनौती को लेकर कहा कि मैं चुनौती स्वीकार करता हूं, रायपुर में चुनौती स्वीकार करता हूं, श्याम यहां रायपुर आए, टिकट का खर्च मैं दूंगा. मैं कोई संत नहीं हूं, जैसे को तैसा जवाब देता हूं. मेरे दरबार में फिर उनकी बातों को सुना जाएगा.
महाराष्ट्र में चुनौती को स्वीकार नहीं करने के आरोप पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि ये सनातन धर्म को टारगेट करने की सोची समझी साजिश है, जब हम दिव्य दरबार लगाएं तो वो क्यों नहीं आए ?. अब हमें बदनाम करने की कोशिश हो रही है. आरोप लगाने वाले छोटी मानसिकता के लोग हैं.
हम 7 दिन की ही कथा करते हैं, अपने इष्ट का प्रचार करते हैं. हम अंधविश्वास के पक्षकार नहीं हैं. हम ये नहीं कहते की समस्या दूर कर सकते हैं, लेकिन कोशिश कर सकते हैं. अपने इष्ट पर भरोसा करते हैं.
क्या हनुमान जी की पूजा करना उनका प्रचार करना गलत है ? तो एफआईआर क्यों दर्ज की गई ? हमारी कथा 7 दिन की थी, हम कथा छोड़कर नहीं भागे. हिंदुओं के देवी देवता को इसलिए ही टारगेट बनाया जाता है, क्योंकि हम काफी भोलेभाले लोग होते हैं और हम धर्म के प्रति जागरूक हो रहें है.
हमने कानून का उल्लंघन नहीं किया है, न करेंगे, महाराष्ट्र में दी गई चुनौती को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने स्वीकार की. साजिशें चल रही हैं, लेकिन हम अपना काम करते रहेंगे. एक बागेश्वर सरकार को गिराने के लिए बहुत लोग लग गए हैं. लोग बोलते रहेंगे, हम अपना काम करते रहेंगे, हमने घोषणा की थी कि हमारे खिलाफ साजिश करने वाले सामने आएंगे, वे सामने आ रहे हैं, आगे भी आएंगे.
छत्तीसगढ़ के स्कूली बच्चो की शिक्षा को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि स्कूलों में राम कथा और भागवत कथा अनिवार्य हैं. बच्चे शुरुआत से राम कथा सीखेंगे तो बड़े अधिकारी बनेंगे. नहीं तो जीवन बीत जाएगा, नहीं सीख पाएंगे.
राज्यपाल अनुसुइया उईके धन्यवाद की पात्र हैं कि उन्होंने संपूर्ण छत्तीसगढ़ को राममय बनाने की कोशिश की. कौन सी पार्टी के हैं ? इस पर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि “हम बजरंग बली की पार्टी के हैं”
वहीं पठान फिल्म का बॉयकॉट करने की बात पर कहा कि मैं अपनी बात पर अब भी क़ायम हूं. विराट कोहली के शतक मारने पर कहा कि अगर साधू के पास जाओगे तो शतक ही शतक लगेगा, जो भी चरणों में जाएगा, सुख मिलेगा.
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक