नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा अब से थोड़ी देर बाद प्रेस कांफ्रेंस करेंगे. वे ये प्रेस कांफ्रेंस सुप्रीम कोर्ट के चार जजों की प्रेस कांफ्रेंस के जवाब में करेंगे. इस बीच सरकार में इस प्रेस कांफ्रेंस से हड़कंप मच गया है. पीएम मोदी ने कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को तलब किया है. जिनसे ताज़ा हालात पर चर्चा की जाएगी.
इस बीच सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने ट्वीट करके चाीफ जस्टिस पर आरोप लगाया है. उन्होंने इसे ऐतिहासिक और दुर्भाग्यपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि देश को ऐसा दिन देखना पड़ा है. चीफ जस्टिस पावर का दुरुपयोग कर रहे हैं. महत्वपूर्ण मामले चीफ जस्टिस महत्वपूर्व जजों के पास नहीं भेज रहे हैं.
Must read: Outstanding piece by Dushyant Dave on how the CJI is abusing his powers as master of roster to allocate important& politically sensitive cases to hand picked benches selected in a manner to achieve a predetermined result. Is eroding public faithhttps://t.co/WHYBYQmFRr
— Prashant Bhushan (@pbhushan1) January 10, 2018
We are very concerned to hear 4 judges of the Supreme Court expressed concerns about the functioning of the Supreme Court. #DemocracyInDanger
— Congress (@INCIndia) January 12, 2018
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने ट्वीट करके प्रेस कांफ्रेंस पर टिप्पणी की है. उन्होंने पूरे देश को खतरे में बताया है.
सुप्रीम कोर्ट के जजों ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जो बोला है, उससे यह बात साफ हो गई है कि सिर्फ भारत की न्याय व्यवस्था ही खतरे में नहीं है…बल्कि पूरा देश खतरे में है.
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) January 12, 2018