स्पोर्ट्स डेस्क. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का अगले वर्ष न्यूजीलैंड के दौरे पर जाने का रास्ता साफ हो गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को पाकिस्तान टीम की न्यूजीलैंड दौरे को हरी झंडी दिखा दी है. पाकिस्तान टीम का यह दौरा ऑस्ट्रेलिया दौरे के तुरंत बाद आयोजित हो सकता है. इस दौरे को लेकर न्यूजीलैंड क्रिकेट ने पीसीबी को पिछले महीने ही प्रस्ताव भेजा था. फिलहाल आगामी दौरे को लेकर यह तय नहीं है कि कितने मैच खेले जाएंगे.

रिपोर्ट्स के अनुसार, माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड की आगामी प्रस्तावित दौरे पर पाकिस्तान पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय या फिर तीन वनडे मैच खेल सकती है. दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड सीरीज के कार्यक्रम को अंतिम रूप देने के लिए बातचीत कर रहे हैं. पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा अगले वर्ष सात जनवरी को समाप्त होने वाला है जिसके बाद टीम सफेद गेंद की सीरीज खेलने न्यूजीलैंड जाएगी. यह सीरीज जनवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू हो सकती है.

बता दें कि, फरवरी 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के पास फ्री विंडो है. पाकिस्तान ने आखिरी बार अक्टूबर, 2022 में त्रिकोणीय टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का दौरा किया था. उस सीरीज के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया था. दरअसल, हाल के दिनों में दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेल रहे हैं. पिछले छह महीने में कीवी टीम दो बार पाकिस्तान का दौरा कर चुकी है.