Mohsin Naqvi: टी20 विश्व कप 2024 में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. टीम को ग्रुप स्टेज में भारत और अमेरिका ने मात दी थी, लिहाजा वो सुपर 8 में नहीं जा सकी. इस प्रदर्शन के बाद कहा गया था कि पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल आ सकता है. बड़े बदलाव होंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. अब इस पूरे मसले पर पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी का बड़ा बयान सामने आया है.

Mohsin Naqvi: अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए  टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा था, वो ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. जिसके बाद से ही माना जा रहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम से कई दिग्गजों की छुट्टी हो सकती है, जबकि बाबर आजम से एक बार फिर कप्तानी छीनी जा सकती है, लेकिन अब तक किसी पर गाज नहीं गिरी. इसलिए सवाल बना हुआ है कि क्या बाबर आजम की कप्तानी जाएगी या बची रहेगी? इस पर अब खुद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने प्रतिक्रिया दी है.

पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने घोषणा की है कि बाबर आजम और शान मसूद की कप्तानी के बारे में फैसला पूर्व क्रिकेटरों और व्हाइट बॉल कोच गैरी कर्स्टन से सलाह लेने के बाद लिया जाएगा. उन्होंने यह भी साफ किया है कि शान मसूद टेस्ट में कप्तान बने रहेंगे. इसके साथ ही अब घरेलू क्रिकेट खेले बिना किसी भी खिलाड़ी को पाकिस्तान क्रिकेट टीम में नहीं चुना जाएगा. केंद्रीय अनुबंध फिटनेस और प्रदर्शन के आधार पर दिए जाएंगे.

जल्दबाजी में फैसले नहीं लिए जाएंगे

टी20 वर्ल्ड कप में भारत से पाकिस्तान की हार के बाद नकवी ने कहा था कि टीम में “बड़ी सर्जरी” की जरूरत है. अब उन्होंने इस मुद्दे पर कहा ‘ लोग सर्जरी के बारे में पूछ रहे हैं, लेकिन गुस्से में कोई भी फैसला नहीं लेना चाहिए, जल्दबाजी में लिए गए फैसले कई बार नुकसानदेह साबित हो सकते हैं. सभी इनपुट और रिपोर्ट पर विचार करने के बाद लिए फैसले लिए जाएंगे.’

गुटबाजी की जांच, दोनों कोच को बुलाया

टी20 विश्व कप 2024 के लिए चुनी गई टीम को लेकर नकवी ने कहा ‘चयन समिति में जिसने भी गलत निर्णय लिया है, उसे भी जवाबदेह ठहराया जाएगा. पीसीबी प्रमुख ने यह भी कहा कि उन्होंने पाकिस्तान टीम के प्रदर्शन पर चर्चा के लिए मुख्य कोच गैरी कर्स्टन और सहायक कोच अजहर महमूद को बुलाया है. नकवी ने ये भी स्वीकार किया है कि वो पाकिस्तानी टीम में गुटबाजी और राजनीति की भी जांच कर रहे हैं.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H