रायपुर- कथित सेक्स सीडी मामले में पीसीसी चीफ भूपेश बघेल को जमानत मिलने के बाद मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने चुटकी ली और कहा कि- बेल और जेल का खेल खत्म हो गया. रमन ने भूपेश बघेल पर निशाना साधते हुए कहा है कि बेल तो उन्हें लेना ही था. इसके अलावा कोई दूसरा चारा नहीं था. जेल के नाम पर दो दिनों तक जारी कांग्रेस की राजनीति खत्म हो गई है.
मुख्यमंत्री डाॅ.रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता के सामने सारी स्थिति साफ हो गई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी जरा ये बताएं कि आखिर भूपेश जेल क्यों गए थे?
सोमवार को सीबीआई ने सेक्स सीडी मामले में चार्जशीट पेश की थी. इस चार्जशीट में बघेल को सीबीआई ने सह आरोपी बनाया था. कोर्ट में पेशी के बाद भूपेश बघेल को जमानत लिए जाने की पेशकश भी की थी, लेकिन बघेल ने यह कहते हुए जमानत लेने से इंकार कर दिया था कि उन्होंने कोई गुनाह नहीं किया है. ऐसे में वह बेल नही ंलेंगे जेल जाएंगे. बघेल के इस फैसले के बाद छत्तीसगढ़ की सियासत में चर्चा का दौर शुरू हो गया था. बीजेपी ने आरोप लगाया था कि जब बेल मिल रही थी, तो ऐसे में भूपेश बघेल का जेल जाना उनकी राजनीति का हिस्सा है.
इधर बीजेपी के तमाम आरोपों के बावजूद भूपेश बघेल दो दिन जेल में रहे. इसके बाद आज सुबह कांग्रेस के तमाम आला नेताओं ने जेल जाकर उनसे मुलाकात की थी. कांग्रेस के नेताओं ने बघेल से कहा था कि आलाकमान ने निर्देश दिया है कि वह जमानत ले लें. इसके बाद बघेल ने राजी भरी और सुबह कांग्रेस की ओर से भूपेश बघेल की जमानत के लिए याचिका लगाई गई थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया.