शब्बीर अहद, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (पीसीसी चीफ) जीतू पटवारी ने बीजेपी पर आरक्षण खत्म करने का आरोप लगाया है। कहा कि- आरएसएस के एजेंडे में आरक्षण समाप्त करना प्राथमिकता के पहले पायदान पर है। यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के जरिए 45 पदों पर नियुक्ति होनी है लेकिन इसमें आरक्षण नहीं है। एससी, एसटी, ओबीसी को आरक्षण नहीं दिया गया है।

मां ड्राइवर अंकल गंदे है: स्कूल बस के चालक ने 10 वर्षीय मासूम को किया बेड टच,

जीतू पटवारी ने X पर लिखा- सच यह है कि @BJP4India आरक्षण विरोधी है! सच यह भी है कि @RSSorg के एजेंडे में आरक्षण समाप्त करना प्राथमिकता के पहले पायदान पर है!यही कारण है कि @narendramodi सत्ता बाबा साहेब के संविधान और आरक्षण के साथ खिलवाड़ करती रहती है! बार-बार माफी मांगती है, बार-बार हरकतें भी करती हैं! कथनी-करनी का एक और अंतर फिर सामने आया है! 𝐔𝐏𝐒𝐂 ने लैटरल एंट्री के ज़रिए सीधे 𝟒𝟓 संयुक्त सचिव, उप-सचिव और निदेशक स्तर की नौकरियां निकाली हैं, लेकिन इनमें आरक्षण का प्रावधान नहीं है!समझा जा सकता है 𝐔𝐏𝐒𝐂 सिविल सेवा परीक्षा के जरिए यदि 𝟒𝟓 𝐈𝐀𝐒 की नियुक्ति होती तो 𝐒𝐂/𝐒𝐓/𝐎𝐁𝐂 को आरक्षण देना पड़ता! तब 𝟒𝟓 में से 𝟐𝟐-𝟐𝟑 अभ्यर्थी दलित, पिछड़ा और आदिवासी वर्गों से चयनित होते!

पुलिस की मौजूदगी में बैंक कर्मियों से मारपीटः सिख समाज के लोगों ने रिकवरी करने गए लोगों पर बोला हमला,

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m