रायपुर. लोकसभा में आज वन नेशन वन इलेक्शन बिल पेश करने को लेकर वोटिंग हुई. पक्ष में 269 वोट पड़े, वहीं इसके विरोध में 198 वोट पड़े है. लोकसभा में बिल स्वीकार होने के बाद छत्तीसगढ़ में सियासी तकरार शुरू हो चुकी है. पीसीसी चीफ दीपक बैज का इस पर बड़ा बयान सामने आया है.

लोकसभा में वन नेशन वन इलेक्शन बिल पेश होने पर PCC दीपक बैज ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में कहा कि लोकसभा में यह स्वीकृत हुआ, अभी कुछ प्रक्रिया बाकी है. बिल पर सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि इसे भी कहीं महिला बिल जैसे 10 साल बाद तो लागू नहीं किया जाएगा? प्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव क्या एक साथ करा पाएंगे? कई राज्यों में चुनाव को लेकर परिस्थितियां अलग है.

कांग्रेस की बैठक पर पीसीसी चीफ बैज का बयान

निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है. इस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष होने के नाते मुझसे कोई भी चर्चा कर सकता है. आने वाले चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई है. कमेटी मेंबर्स के साथ चर्चा कर आगे के प्रारूप पर चर्चा हुई है. नई रणनीति के साथ कांग्रेस आगे नगरी निकाय चुनाव में जाएगी.