रायपुर। अपने विवादास्पद बयानों से अक्सर अपने खुद के बेटे और पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के साथ-साथ कांग्रेस के लिए मुश्किल पैदा करने वाले नंद कुमार बघेल से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है. पीसीसी ने बयान जारी किया है जिसमें कहा है कि नंदकुमार बघेल कांग्रेस के सदस्य नहीं हैं. इसके साथ ही पीसीसी द्वारा बकायद आदेश भी जारी कर दिया गया है. आदेश में सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आगाह किया है कि वे नंदकुमार बघेल के साथ किसी भी गतिविधि में शामिल न हों. इतना ही नहीं आदेश के मुताबिक जो भी पीसीसी के इस आदेश का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही भी की जाएगी. पीसीसी के महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने यह आदेश जारी किया है.
प्रदेश कांग्रेस के द्वारा जारी परिपत्र में कहा गया है कि ’’प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल कांग्रेस के प्राथमिक सदस्य नहीं है, न ही उनको कांग्रेस पार्टी की ओर से किसी भी प्रकार की गतिविधि संचालित करने के लिये अधिकृत किया गया है. अतः नंदकुमार बघेल के साथ किसी भी गतिविधि में कांग्रेसजन भाग न ले।
समस्त जिला, शहर, नगर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षगण एवं समस्त प्रदेश मोर्चा संगठन, प्रकोष्ठ-विभाग के अध्यक्षगणों को एक परिपत्र में कहा गया है कि नंदकुमार बघेल के साथ किसी भी प्रकार की गतिविधि में शामिल होने पर अनुशासनात्मक कारवाई की जायेगी।’’
आपको बता दें कि नंदकुमार बघेल अक्सर ऐसे विवादास्पद बयान देते रहे हैं जो कि कांग्रेस के गले की फांस साबित हो जाता है. लेकिन विधानसभा चुनाव नजदीक होने की वजह से अब कांग्रेस नंद कुमार बघेल को लेकर किसी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. लिहाजा कांग्रेस ने आज ये आदेश जारी किया है. खुद भूपेश भी अक्सर अपने पिता के बयान के बाद सफाई देते रहे हैं.