रायपुर- चुनाव प्रचार के लिए बस्तर दौरे पर जा रहे पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के हेलीकाॅप्टर की अचानक लैडिंग करनी पड़ गई. बताया जा रहा है कि रायपुर से जैसे ही हेलीकाॅप्टर ने उड़ान भरना शुरू किया. कुछ ही मिनटों बाद हेलीकाॅप्टर में तकनीकी खामी आ गई, जिसकी वजह से लैडिंग करने की नौबत आई. वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.
भूपेश बघेल चुनावी सभा को संबोधित करने दंतेवाड़ा विधानसभा के बचेली जा रहे थे. हेलीकाॅप्टर में आई खराबी के बाद फिलहाल उनका दौरा रद्द हो गया है. भूपेश के साथ हेलीकाॅप्टर में मीडिया की टीम भी मौजूद थी. बताया जा रहा है कि हेलीकाॅप्टर करीब अभनपुर तक पहुंच चुका था कि अनाचक हिचकोले खाने लगा, जिसके बाद पायलट ने वापस लौटना ही मुनासिब समझा और एयरपोर्ट में सुरक्षित लैडिंग करा ली गई.