नितिन नामदेव, रायपुर। कवर्धा में दो पक्षों में विवाद को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सरकार के साथ-साथ स्थानीय विधायक और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को घेरा है. बैज ने कहा कि कवर्धा जिला गृहमंत्री विजय शर्मा का क्षेत्र है. विवाद हुआ तब सरकार, गृहमंत्री क्या कर रहे थे? दोनों पक्षों से संवाद क्यों नहीं किया गया? दो समुदाय को लड़ाना बीजेपी का एजेंडा बन गया है.

यह भी पढ़ें : 9वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान: स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक पर प्रताड़ना का आरोप, परिजनों में आक्रोश

भाजपा के बचत उत्सव पर दीपक बैज ने कहा जीएसटी को लेकर बीजेपी गुणगान कर रही है. कोरोना काल में पेट्रोल की एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई. GST को बढ़ाया गया, कांग्रेस ने विरोध किया. दूध, दही, घी, राशन सामानों में टैक्स लगने लग गया. कृषि, मेडिकल में टैक्स लगना शुरू हो गया था. जीएसटी से बीजेपी सरकार ने जनता को आठ साल लूटा. यह जीएसटी लूटने वाला उत्सव था. अब 8 साल बाद जीएसटी को कम करने का गुणगान गा रहे हैं. जनता की गाढ़ी कमाई का बीजेपी ने लूटा है.

कांग्रेस के संगठन सृजन अभियान पर विजय शर्मा के तंज पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि उप मुख्यमंत्री को कांग्रेस की ज्यादा चिंता है. कांग्रेस की चिंता करना छोड़कर विजय शर्मा को कवर्धा की चिंता करनी चाहिए. लॉ एंड ऑर्डर का चिंता होनी चाहिए. कांग्रेस की बात कर गृहमंत्री बच नहीं सकते हैं. कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखकर विजय शर्मा को बोलना चाहिए.

वहीं पूर्व मंत्री ननकी राम कंवर की चिट्ठी पर दीपक बैज ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को कांग्रेस की ज्यादा चिंता है. ननकी राम कंवर की चिट्ठी आई है. रवि भगत ने ओपी चौधरी के खिलाफ मोर्चा खोला है. बीजेपी अंदरूनी खेमों से जूझ रही है. बीजेपी में धराशाई चल रही है. ननकी राम कंवर को आज तक कोई उपेक्षित कर पाया क्या? किसके कहने पर एक आदिवासी नेता को प्रताड़ित किया जा रहा है? छोटे से बड़े नेता भी बीजेपी में बगावत कर रहे हैं.

नक्सलवाद पर गृहमंत्री विजय शर्मा के बयान को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि गृहमंत्री और सरकार कन्फ्यूजन में हैं. दोनों को एक बार साथ बैठकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए. चाहे गोली पुलिस से निकले या नक्सली से, निर्दोष आदिवासी मर रहे हैं. गृहमंत्री अपनी जिम्मेदारियों से नहीं बच सकते. लॉ एंड ऑर्डर संभालने में अगर काम होता जनता को राहत मिलती.