दिनेश कुमार द्विवेदी, मनेन्द्रगढ़। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान तिथि नजदीक आती जा रही है. ऐसे में सभी दलों के स्टार प्रचारकों का चुनावी दौरा प्रदेश में जोरों पर है. इसी कड़ी में आज कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी की आमसभा चिरमिरी में हुई. यहां कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज सभा को संबोधित किया. उन्होंने भाजपा पर हमला बोला. उन्होंने भाजपा की लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडे को लेकर तंज कसा.

उन्होंने सरोज पांडे को थप्पड़ मारने वाली दीदी बताया. दीपक बैज ने कहा कि सरोज दीदी दुर्ग से ​थप्पड़ मारकर कोरबा लोकसभा क्षेत्र आई हैं. आप लोगों को ध्यान रखना है कि ​​थप्पड़ मारने वाली सरोज दीदी चाहिए की विकास करने वाली ज्योत्सना दीदी.

देखें वीडियो