रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने चुनावी चंदे पर भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. चुनावी चंदे के इस खेल में भाजपा बेनकाब हो चुकी है. चुनाव आयोग से मांग है कि भाजपा की मान्यता रद्द की जाए. इसे भी पढ़ें : IPS डीएम अवस्थी ACB-EOW के अतिरिक्त प्रभार से हुए मुक्त, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश…
चुनावी चंदा पर आयोजित प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देता हूँ. कोर्ट की मदद से चुनावी चंदा की जानकारी सार्वजनिक हो पाई. केंद्र सरकार की मिलीभगत चुनावी चंदा में है. भाजपा की पोल इससे खुल गई है.
इसे भी पढ़ें : भिलाई में टला बड़ा हादसा: तेज आंधी से फ्लाईओवर की फॉल सीलिंग का स्ट्रक्चर टूटकर गिरा, बाल-बाल बचे लोग
उन्होंने कहा कि चुनावी चंदा में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. भाजपा की सरकार इस घोटाला में शामिल है. केंद्रीय जाँच एजेंसियों का खुलेआम दुरुपयोग किया है. वसूली का टारगेट केंद्रीय जांच एजेंसियों को दिया गया. चुनावी चंदा का घोटाला अब तक सबसे बड़ा घोटाला है.
दीपक बैज ने कहा कि पहले कंपनियों पर छापा फिर उससे चंदा वसूली किया गया. जिन कंपनियों ने चंदा दिया उसे बाद काम का ठेका दिया. चुनावी चंदे के इस खेल में भाजपा बेनकाब हो चुकी है. चुनाव आयोग से मांग है कि भाजपा की मान्यता रद्द की जाए.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक