रायपुर. चुनावी माहौल के बीच भाजपा और कांग्रेस के बीच पोस्टर वॉर जारी आए. दोनों पार्टियां पोस्टर के जरिए घेरने में लगे हुए हैं. हाल ही में भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कोरबा लोकसभा प्रत्याशी का एक पोस्टर जारी कर रिमोट कंट्रोल प्रत्याशी बताया था, जिस पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने करारा हमला बोला है. बैज ने कहा, BJP के पास भाषा की मर्यादा नहीं है. कोरबा की जनता ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
आगे दीपक बैज ने कहा, ज्योत्सना महंत वर्तमान सांसद हैं, वे बेबाकी से बोलती हैं. बीजेपी का कार्टून कोरबा की जनता का अपमान है. कोरबा की जनता ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
दरअसल बीजेपी ने जो कार्टून जारी किया है उसमें नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और उनकी पत्नी ज्योत्सना महंत दिख रही हैं. पोस्टर के जरिए ज्योत्सना महंत को नेताप्रतिपक्ष डॉ चरणदास की कठपुतली बताया गया है. साथ ही भाजपा ने पोस्टर पोस्ट करते हुए लिखा कि कोरबावासी इस बार रिमोट कंट्रोल नहीं सक्रिय सांसद चुनेंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें