नितिन नामदेव, रायपुर. लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी दल एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. चुनावी तैयारियों को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी भी लोकसभा चुनाव को लेकर मजबूती के साथ तैयारियां की जा रही हैं. प्रत्याशी चयन के लिए हमारी तीन-चार बैठकें हो गई हैं. इतना ही बीजेपी पर कांग्रेस नेताओं को फोन करने और पार्टी में शामिल करने का भी आरोप लगाया है. वहीं दीपक बैज के बयान पर भाजपा नेता केदार गुप्ता ने कांग्रेस की चुनावी तैयारियों पर तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस ने राम का न्योता ठुकराया था. कांग्रेस भारतीय संस्कृति और परंपरा के विरुद्ध में है. कांग्रेस नेता कह रहे हैं कि चुनाव नहीं लड़ेंगे. कांग्रेस में भय का वातावरण है.
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने लोकसभा चुनाव को लेकर आगे कहा, सभी लोकसभा में कांग्रेस में पैनल बन गया है. जब भी दिल्ली में सीईसी की बैठक होगी तो अंतिम नाम दिया जाएगा.
बीजेपी दबाव बनाकर पार्टी में शामिल कर रही
कांग्रेस के नेताओं के बीजेपी में शामिल होने को लेकर दीपक बैज ने कहा, बीजेपी दो-तीन तरह से काम कर रही है.
जिसके ऊपर केस हैं, उन पर दबाव बनाकर पार्टी में शामिल करने का काम कर रहे हैं. चाहे राज्य हो या केन्द्र में, कार्यकर्ताओं को लालच देने का काम बीजेपी कर रही है. छग में ऐसा कोई पीसीसी पदाधिकारी नहीं बचा, जिसके पास फ़ोन नहीं गया है. प्रदेश प्रभारी के ऑफिस से भी फ़ोन गया है कि आप बीजेपी में शामिल हो जाइए. हम आपको निगम मंडल में एडजस्ट करेंगे.
इस पर हम सभी सीनियर नेताओं के साथ बैठकर रणनीति बनाएंगे.
वरिष्ठ नेता कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें पर दीपक बैज ने कहा, मध्यप्रदेश का मामला है. कमलनाथ ने कांग्रेस की मजबूती के लिए काम किया है. यह सभी बातें भ्रामक हैं.
अपराधियों को दिया संरक्षण
वहीं दीपक बैज के बयान पर भाजपा नेता केदार गुप्ता ने तंज कसते हुए कहा, कांग्रेस ने राष्ट्र के विकास, राष्ट्रवाद से मुंह मोड़ा है. अपराधियों को संरक्षण दिया है और भ्रष्टाचार किया है, इसलिए अब जनता इन्हें माफ नहीं करेगी. यह कांग्रेस नेता समझ गए है.
कांग्रेस डूबता जहाज
दीपक बैज के “नेता मंत्रियों को फोन कॉल जाता था“ इस आरोप पर पलटवार करते हुए केदार गुप्ता ने कहा, दीपक बैज को चुनाव में प्रभारी कुमारी शैलजा की चिंता करनी चाहिए थी. चुनाव के बाद उनके पदाधिकारी कह रहे थे कि धन भी लिया और बल का उपयोग नहीं किया और खास लोगों को बुलाकर रखते थे. अपने नेता और प्रभारी की चिंता करे कांग्रेस. एक वर्ग को तवज्जों दिया. ओम माथुर के नेतृत्व में बीजेपी ने कांग्रेस से सत्ता छीनी है. कांग्रेस डूबता जहाज है. अगर कांग्रेसी बीजेपी में आएंगे तो राष्ट्रवाद सीख जाएंगे.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें