नितिन नामदेव, रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पहले चरण के संपन्न होने के बाद अब राजनीतिक दल दूसरे चरण के चुनाव के लिए जुट गए हैं. प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज ने दूसरे चरण के चुनाव को लेकर कहा कि कांग्रेस मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है. हम 70 में से 55 से 60 सीट जीतकर आएंगे और छत्तीसगढ़ में सरकार बनायेंगे.

गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा पर भाजपा के बयान पर दीपक बैज ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमने बेहतर काम किया है. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं, वे बौखलाहट में ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं. क्या एक मुद्दे को लेकर चुनाव जीतेगी भाजपा. हिम्मत है तो इन घोषणाओं को पूरे देश में लागू करें. ये जुमला है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व के दौरे पर भाजपा के बयान को लेकर बैज ने कहा कि हमारे नेता सिर्फ चुनाव के लिए नहीं आते. 5 साल की सरकार में हमने जब समय मांगा उन्होंने दिया. भाजपा के नेता छत्तीसगढ़ नहीं आए. केंद्र ने योजनाओं को लटकाने का काम किया. झूठ बोलने का काम किया.

वहीं पीएम मोदी के दौरे पर दीपक बैज ने कहा कि भाजपा डर गई है. हार मान गई है. पीएम मोदी पहले कितनी बार छत्तीसगढ़ आए?चुनाव के समय वे छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. उनके आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. जनता से झूठ बोल रहे हैं, उन्हें बरगलाने का काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भाजपा ने यहां 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी और 500 रुपए में सिलेंडर देने की बात कह रहे हैं. पूरे देश में इस योजना को भाजपा लागू करे. चुनावी लाभ लेने के लिए छत्तीसगढ़ में इस योजना को लागू करने का जुमला दे रहे हैं. पीएम मोदी और उनका पूरा कुनबा छत्तीसगढ़ में आकर झूठ बोल रहे हैं.