सुप्रिया पांडेय, रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध रेत उत्खनन लगातार जारी है, लेकिन सरकार के संरक्षण और कुछ नेताओं की मिलीभगत के चलते इसे रोकना संभव नहीं हो पा रहा है। बैज ने यह भी सवाल उठाया कि कवर्धा जिले में लचर कानून व्यवस्था के विरोध में 25 हजार से अधिक आदिवासी सड़कों पर उतर चुके हैं, तब क्या इस गंभीर विषय पर कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में चर्चा होगी।

दीपक बैज ने यह भी कहा कि मूल रूप से यह पूरा कार्यक्रम तीन दिवसीय था, जिसमें तीसरे दिन सुशासन और प्रशासनिक सुधार पर विशेष चर्चा प्रस्तावित थी। लेकिन इसे अब स्थगित कर दिया गया है।

धान खरीदी में गड़बड़ी पर कलेक्टरों को जिम्मेदार ठहराना अनुचित

बैज ने कहा कि धान खरीदी में गड़बड़ी की जिम्मेदारी कलेक्टरों पर डाली जा रही है, जबकि यह पूरा निर्णय सरकार का है। किसानों से 21 क्विंटल धान न खरीदने का यह नया बहाना है। उन्होंने कहा कि किसानों को 3286 रुपये की बजाय 3100 रुपये दिए जा रहे हैं, और यह साफ दर्शाता है कि राज्य सरकार किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रही है।

बैज ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ के किसान समझ चुके हैं कि उन्हें झूठ बोलकर ठगा जा रहा है। उन्होंने आरएसएस से जुड़े संगठनों के विरोध की ओर भी इशारा किया और कहा कि अब समाज के विभिन्न वर्ग भी सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर रहे हैं।

भाजपा नेताओं और संगठन सृजन को लेकर तीखा हमला

रायपुर शहर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पुरंदर मिश्रा के बयान पर बैज ने कहा कि भाजपा के नेता और पुरंदर मिश्रा दोनों अलग-अलग रुख अपना रहे हैं। उन्होंने कहा, “जब भाजपा रावण का वध करने निकली थी, तब पुरंदर मिश्रा भगवान राम का वध कर रहे थे।” बैज ने कांग्रेस में लोकतांत्रिक ढंग से हो रहे संगठन सृजन पर जोर देते हुए कहा कि कांग्रेस के संगठन सृजन के साथ ही भाजपा का विसर्जन हो जाएगा।

स्वास्थ्य विभाग और कफ सिरप की बिक्री पर निशाना

बैज ने स्वास्थ्य के मुद्दे को लेकर भी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार सजग नहीं है, लैब टेस्ट मशीनें बंद हैं, और स्वास्थ्य मंत्री विभाग के मामलों में कम और आबकारी मंत्री के काम में ज्यादा दिखते हैं। उन्होंने कहा कि पहले स्वास्थ्य मंत्री को अपना विभाग संभालना चाहिए और वर्तमान स्थिति में वे सरकार और भाजपा के भोले बाबा बनकर रह गए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H