नितिन नामदेव, रायपुर. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने सवाल उठाया है. उन्होंने पूछा है कि अब बस्तर में आदिवासियों का फर्जी मुठभेड़ नहीं होगा क्या.? बस्तर के खदानों को निजी हाथों क्यों बेचा गया? क्या अडानी अम्बानी वहां नहीं आएंगे क्या.? नन्दराज पर्वत की लीज अब तक कैसे.?
पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर को लेकर दीपक बैज ने कहा, ननकीराम कंवर प्रदेश के वरिष्ठ नेता हैं. इतने बड़े भाजपा नेता की कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो सोचिए सरकार में आम जनता की क्या हालत होगी. ननकीराम कंवर अपने ही सरकार के खिलाफ जनता के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं. सरकार के खिलाफ बेबाकी से बोल रहे हैं. मुख्यमंत्री को उन्हें बुलाकर उनका सम्मान करना चाहिए. दीपक बैज ने कहा, विजय और बृजमोहन अग्रवाल के बाद ननकीराम कंवर तीसरा मर्द नेता है. कांग्रेस उनके धरने का समर्थन करती है. BJP के हर नेताओं को सरकार के खिलाफ आवाज उठाना चाहिए.

सरकार में रावण कौन है स्पष्ट बताएं रेणुका सिंह
रेणुका सिंह के बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बैज ने कहा, सरकार में कौन रावण है ? क्या दोनों उपमुख्यमंत्री रावण है या वित्त मंत्री op चौधरी रावण है, रेणुका सिंह को स्पष्ट बताना चाहिए. उन्होंने कहा, सरकार में 14 सिर वाले रावण बैठे हैं, जो प्रदेश को लूट रहे हैं.
भाजपा की राम भक्ति नाम मात्र की भक्ति
भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा के राम वध वाले बयान पर बैज ने कहा, इस प्रकार के बयान राम विरोधी नही है ? बार-बार बयान देना सोच समझकर दिया गया बयान है. Bjp की राम भक्ति नाम मात्र की भक्ति है. भगवान राम का वध हो गया है रावण की रैली निकाली जा रही है. इस बयान पर BJP को पुरंदर मिश्रा को नोटिस भेजनी चाहिए.