रायपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज 16 अप्रैल को कोरबा में कांग्रेस प्रत्याशी ज्योत्सना महंत की नामांकन रैली में शामिल होंगे. कोरबा रवाना होने से पहले बैज ने मीडिया से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. भाजपा के संकल्प पत्र को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा, भाजपा के घोषणा पत्र में देश के युवाओं के लिए नौकरी का जिक्र नहीं है. महिलाओं के लिए, महंगाई के लिए, किसानों के लिए कोई जिक्र नहीं है. भाजपा ने चुनावी हार मान ली है, घोषणा पत्र एक ढकोसला है. हमारे घोषणा पत्र में युवाओं, किसानों, महिलाओं के लिए बहुत कुछ है. कांग्रेस का घोषणा पत्र देश की अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने का है. भाजपा घोषणा पत्र में फेल हो चुकी है, 150 सीट में भाजपा सिमट जाएगी.
प्रदेश में विपक्ष के नजर नहीं आने के सवाल पर बैज ने कहा, हम हेलीकॉप्टर में नहीं घूम रहे इसलिए शायद विपक्ष नजर नहीं आ रही. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस बीजेपी से अधिक सीट जीतेगी. बीजेपी 150 सीटों में सिमटकर रह जाएगी. जनता उनके झूठ को समझ चुकी है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर बैज ने बताया कि प्रियंका गांधी 21 अप्रैल को दो लोकसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगी. राजनांदगांव और कांकेर में जनसभा को संबोधित करेंगी. वे कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल और बीरेश ठाकुर के पक्ष में सभा करेंगी.
कुछ लोग सत्ता के लालच में कर रहे भाजपा प्रवेश
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वालों को लेकर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, कुछ लोग सत्ता के लालच में जा रहे. कांग्रेस पार्टी को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. पूर्व सीएम भूपेश बघेल की भाभी के बीजेपी प्रवेश पर कहा, भाजपा से आई थीं, भाजपा में चली गई. मुख्यमंत्री द्वारा बिलासपुर की सभा में कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को लठैत कहे जाने पर पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा, देवेंद्र यादव को मुख्यमंत्री द्वारा लठैत कहना, पद और गरिमा के अनुसार बयान का सवाल है. उन्होंने सिर्फ देवेंद्र यादव को लठैत नहीं बल्कि पूरे यादव समाज को लठैत कहा है. इस बयान के लिए उनको माफी मांगनी चाहिए.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक