रायपुर. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद दीपक बैज ने धान खरीदी को लेकर बड़ी बात कही है. इस बात से किसानों के चेहरे खिल सकते हैं. दीपक बैज ने कहा, कांग्रेस की सरकार में किसानों को 2,800 से 3,600 रु. प्रति क्विंटल धान की क़ीमत मिलेगा. इसी को रोकने भाजपा के छत्तीसगढ़ के नेता केंद्र सरकार के माध्यम से राज्य की धान खरीदी बंद करवाना चाहते हैं. केंद्र ने राज्य से चावल लेने के कोटे में कटौती करती हैं, 86 लाख टन को घटा कर 61 लाख कर दिया. बारदाने में भी कटौती कर दिया, राज्य के भाजपा नेता इस पर राज्य की बजाय केंद्र का पक्ष ले रहे हैं. राज्य के खिलाफ झूठ बोल रहे हैं.
आगे बैज ने कहा, छत्तीसगढ़ का किसान भारतीय जनता पार्टी के झूठ, भ्रम और छलावे में नहीं आने वाला है, भूपेश सरकार में छत्तीसगढ़ के किसानों को धान की कीमत वायदे से ज्यादा मिल रहा है. आगे और ज्यादा की उम्मीद भी किसानों को भूपेश सरकार से ही राजीव गांधी किसान न्याय योजना की इनपुट सब्सिडी की राशि को मिलाकर पिछले खरीफ सीजन में धान का प्रतिफल छत्तीसगढ़ के किसानों को 2,640 और 2,660 रुपए प्रति क्विंटल मिला है, जो देशभर में सर्वाधिक है. कोदो 3,000 रुपए प्रति क्विंटल, कुटकी 3,100 और रागी की खरीदी 3,578 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर केवल छत्तीसगढ़ में ही हुई है.
आगे बैज ने कहा, छत्तीसगढ़ का किसान यह मान चुका है कि कांग्रेस सरकार में आने वाले समय में धान की कीमत यह 2,800 रुपए से 3,600 रुपए प्रति क्विंटल तक मिलेगा. भाजपा के 2,183 पर भी छत्तीसढ़ के किसानों को भरोसा नहीं है. किसान यह समझ चुके हैं कि, धान और किसान भारतीय जनता पार्टी के लिए केवल चुनावी लिहाज से ही जरूरी है. 15 साल रमन राज में छत्तीसगढ़ के किसानों को लगातार ठगा गया. बोनस के नाम पर वादाखिलाफ़ी की गई. चुनावी साल को छोड़कर कभी बोनस नहीं दिया गया.
दीपक बैज ने यह भी कहा कि, छत्तीसगढ़ के किसान यह समझ चुके हैं कि कैसे चुनाव करीब आते ही भाजपाई किसान हितैषी होने का ढोंग करने लगते हैं. रमन राज के कुशासन और वादाखिलाफी के साथ ही मोदी सरकार के झूठे वादे और जुमले भी किसानों को याद हैं. 2014 में वादा किया था भाजपा ने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार सी-2 फार्मूले पर 50 प्रतिशत लाभ के साथ एमएसपी देने का, 9 साल हो गए क्या हुआ उस वादे का? 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा मोदी सरकार ने किया था, लेकिन किए उल्टा. कृषि की लागत 3 गुना बढ़ा दी. पोटाश की कीमत 800 से बढ़कर 1,700, कीटनाशक के दाम 4 गुना तक बढ़े हैं. ट्रैक्टर और कृषि यंत्रों में 12 से 18 प्रतिशत जीएसटी वसूली जा रही है, कृषि उपकरणों के स्पेयर पार्ट्स में तो 28 परसेंट तक बेरहमी से जीएसटी की वसूली जा रही है.
बैज ने कहा कि, यूपीए के दौरान केंद्र की मनमोहन सिंह सरकार ने 2004-05 से 2013-14 के बीच धान की एमएसपी में कुल 134 प्रतिशत की वृद्धि किया था, लेकिन मोदी सरकार ने 2003-04 से लेकर खरीफ सीजन 2023-24 के लिए घोषित समर्थन मूल्य अर्थात 10वीं बार में धान के समर्थन मूल्य में कुल वृद्धि मात्र 66.64 प्रतिशत बढाया है. इसका अर्थ साफ है कि, मनमोहन सरकार की तुलना में मोदी सरकार में धान की एमएसपी वृद्धि दर आधे से भी कम है. भूपेश सरकार ने तो भाजपाइयों के तमाम अड़ंगेबाजी के बावजूद, बिना किसी भेदभाव के छत्तीसगढ़ के किसानों को अपने संसाधनों से इनपुट सब्सिडी दे रही है और आगे भी देगी. छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार द्वारा भूमिहीन कृषि श्रमिकों के लिए चलाई जाने वाली न्याय योजना का दूसरा उदाहरण देश में नहीं है. छत्तीसगढ़ के अन्नदाता के आशीर्वाद से पुनः भूपेश पर भरोसे की सरकार बनेगी और छत्तीसगढ़ के किसानों को उनकी उम्मीदों से ज्यादा लाभ होगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें