नितिन नामदेव, रायपुर। रायपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आग लगी, जिसके बाद बिल्डिंग को तोड़ा गया है. पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आगजनी की इस घटना को षड्यंत्र करार दिया है. उन्होंने कहा कि कार्यालय में आग जानबूझकर लगायी गई है. जो दस्तावेज़ जले हैं, उसमें से कई वित्तीय फाइलें, नियुक्ति की फाइलें थी. घटना की जांच से पहले अब बिल्डिंग को तोड़ दिया गया है. यह भ्रष्टाचार को छुपाने की कोशिश है.
यह भी पढ़ें : GST RAID : हरिओम इंगोट्स और पावर लिमिटेड के दफ्तर पहुंची जीएसटी टीम, वित्तीय लेन-देन से जुड़े दस्तावेजों की जांच जारी

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में दिल्ली में सांसद बृजमोहन अग्रवाल के घर डिनर डिप्लोमेसी को लेकर कहा कि बृजमोहन अग्रवाल भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं. लेकिन हमेशा सरकार की गलत नीतियों, भ्रष्टाचार और हाल ही में जम्बूरी में घोटाला का मामला उठाए थे. कहीं न कहीं सरकार बैकफुट पर आई है. इन सबसे बीच दिल्ली में उनके निवास पर लोगों का भोजन करना नई रणनीति और नई चाल चलने की प्लानिंग है. मीडिया से चर्चा के दौरान कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला भी मौजूद थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


