नितिन नामदेव, रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी झूठ बोलने आ रहे हैं. आज छत्तीसगढ़ में वैसे ही मौसम भी खराब है तो जुमले की बारिश बस्तर में होने वाली है. इसके साथ ही दीपक बैज ने बीजेपी लोकसभा प्रभारी नितिन नबीन के सवाल और दिए गए बयान पर भी पलटवार किया है.

पीएम मोदी के दौरे पर कसा तंज

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि बस्तर की जनता बीजेपी और विशेष कर प्रधानमंत्री मोदी को अच्छे से समझ चुकी है. विधानसभा चुनाव में बस्तर की जनता से झूठ बोलकर चले गए. अभी लोकसभा चुनाव में फिर झूठ बोलने आ रहे हैं. आज छत्तीसगढ़ में वैसे ही मौसम भी खराब है तो जुमले की बारिश बस्तर में होने वाली है. इस समय छत्तीसगढ़ में हम बीजेपी में ज्यादा सीट जीतेंगे.

झीरम घाटी कांड पर किये गए सवाल पर पलटवार

झीरम घाटी पर बीजेपी लोकसभा प्रभारी नितिन नवीन के किये गए सवाल पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि झीरम घटना शुरुआत से एनआईए जांच कर रही थी, जब हमारी सरकार जांच कर रही थी तो एनआईए ने पूरा सबूत नहीं दिया. हमारी सरकार ने कई बार उनसे मांग की, बहुत से सबूत मिटा दिए गए. क्या यह एनआईए का रिपोर्ट है या फिर न्यायिक जांच की रिपोर्ट है. पहले नितिन नवीन को यह स्पष्ट करना चाहिए.

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की तैयारी पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि सिर्फ बस्तर ही क्यों 11 सीट जीतने के लिए हम काम कर रहे हैं. बस्तर भी हम जीतेंग. छत्तीसगढ़ की 11 सीट भी जीतने के लिए हम काम करेंगे.

दीपक बैज सवाल पूछने का हक नहीं पर पलटवार

नितिन नवीन के बयान दीपक बैज को सवाल पूछने का हक नहीं है पर दीपक बैज ने पलटवार किया है. छत्तीसगढ़ के बीजेपी प्रभारी का बयान बस्तर के हित में नहीं है. छत्तीसगढ़ के हक में नहीं है. मैं बस्तर का जनप्रतिनिधि नहीं हूं. वहां का निवासी भी हूं, बस्तर का बेटा भी हूं. मेरा हक है एक-एक सवाल में बस्तर और छत्तीसगढ़ के लिए पूछूं. क्या बीजेपी इन सवालों से भाग रही है. सिर्फ सवाल दीपक बैज का नहीं बस्तर का एक-एक मतदाता सवाल पूछ रहा है. बस्तर से आदिवासियों का हक बीजेपी क्यों छीन रही है. चाहे आरक्षण, जल जंगल जमीन या नगरनार स्टील प्लांट बेचना हो बीजेपी हमारे अधिकार को रोकने का प्रयास कर रही है. बस्तर की जनता बीजेपी को जरूर जवाब देगी.