हेमंत शर्मा, इंदौर। शहर के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवाय में चूहों के काटने के बाद दो मासूमों की मौत से पूरे प्रदेश में रोष है। इस घटना से अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही साफ नजर आई। लेकिन इस मामले को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश करने पहुंचे जीतू पटवारी खुद इसे लेकर गंभीर नहीं हैं, शायद यही वजह है कि वह यहां कांग्रेस नेताओं से हंसी-ठिठोली करते नजर आए। जब लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) ने उनसे सवाल किया तो जवाब में मुख्यमंत्री को प्रोटेक्ट करने का तंज कसते हुए धन्यवाद कर चलते बने।
संवेदनशीलता रखने की कही बात
दरअसल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शुक्रवार को एमवाय अस्पताल पहुंचे। जहां पर हालात का जायजा लेने से पहले ही उन्होंने बाहर खड़े कार्यकर्ताओं से हंसते-मुस्कुराते हुए मुलाकात की। जीतू पटवारी ने अस्पताल में गंभीर आरोप लगाए और कहा कि ‘मुख्यमंत्री इंदौर में थे। कार्यक्रम में हंसी ठिठोली करते हुए नजर आ रहे थे। लेकिन उन्होंने यहां पहुंचकर दोषियों पर कार्रवाई करने का काम तक नहीं किया। जो हंसी ठिठोली मौत के बाद करते हैं उसे थोड़ा रोकें और कम से कम कोई सरकार का नुमाइंदा इतनी गंभीरता तो रखे कि इतनी बड़ी घटना के बाद एक बार निरीक्षण करे।’
सवालों से घिरे तो लगाया प्रोटेक्शन करने का आरोप
हालांकि जब lalluram.com ने प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी से सवाल किया कि आप भी गाड़ी से उतरने के बाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ हंसी ठिठोली करते हुए नजर आए तो पटवारी ने तंज अजीबो गरीब जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘ इसका उत्तर मेरे पास नहीं है, आप को अगर मुख्यमंत्री का प्रोटेक्शन करना है तो आपका धन्यवाद’।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हंसी-ठिठोली
बता दें कि अस्पताल के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता भी गंभीरता से दूर दिखाई दिए। कई नेता और कार्यकर्ता मजाक-मस्ती करते नजर आए। यह नजारा साफ करता है कि कांग्रेस का यह दौरा संवेदना दिखाने से ज्यादा राजनीति चमकाने का प्रयास था।
प्रशासन ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई
इधर, घटना सामने आते ही एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन ने NICU में ड्यूटी कर रही दो नर्सों को सस्पेंड कर दिया। HOD को नोटिस थमा दिया गया। मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के आयुक्त तरुण राठी ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और उच्च स्तरीय कमेटी को तीन दिन में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए।
गंभीरता से ज्यादा “फोटो सेशन”
अस्पताल पहुंचे कांग्रेस नेताओं में इंदौर शहर अध्यक्ष चिंटू चौकसे, ग्रामीण अध्यक्ष विपिन वानखेडे और महिला कांग्रेस भी शामिल रही। लेकिन किसी भी नेता के चेहरे पर गंभीरता नहीं दिखी। पहले पटवारी अस्पताल का दौरा करने गए और बाद में सीधे अधीक्षक के कमरे में जाकर बैठ गए। जैसे ही मीडिया को अंदर बुलाया गया, महिला कांग्रेस भी अचानक अंदर घुस आई। यह पूरा घटनाक्रम नेताओं की गंभीरता पर सवाल उठाता है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें