संजय विश्वकर्मा, उमरिया। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सरकार पर जमकर निशाना साधा हैं। वहीं कर्नाटक को लेकर राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर भी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ ही खाद्य वितरण केंद्र पहुंचकर किसानों के हालातों का जायजा भी लिया हैं।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी गुरुवार को अल्प प्रवास पर उमरिया पहुंचे। जहां मीडिया से बातचीत की और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पूरे मध्य प्रदेश में करप्शन का बोलबाला है। मीडिया मैनेजमेंट की सरकार है। वल्लभ भवन की पांचवी मंजिल से जिस प्रकार से माफिया हावी हो गया है, लगातार यह जग जाहिर है। खनिज माफिया रेत माफिया खनन माफिया बजरी माफिया इसका प्रमाण खुद देखा, कल शहडोल में सामने 100 ट्रक थे, एक ट्रक पर चढ़कर पूछा तो रॉयल्टी का समय सही नहीं मिला। इसका साफ मैसेज है कि पुलिस का काम है माफिया राज पनपाओ उसका उपयोग करो और तुम भी हिस्सा लो।

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता की PM- CM से गुहारः न्याय दिला दीजिए, आत्महत्या ही अब आखिरी रास्ता, जानिए क्या है मामला

राहुल गांधी की PC पर कही ये बात

राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है। जीतू पटवारी ने कहा राहुल गांधी ने एक बार फिर से पूरे देश के सामने आम नागरिक का हक है इसका उदाहरण पेश किया है। नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग वोट चोरी कर सरकार बनाने का चलन लेकर आए हैं। देश का लोकतंत्र खतरे में है। राहुल गांधी ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नाटक का उदाहरण पेश किया था जिसका चुनाव आयोग जवाब नहीं दे पाया, इसकी बजाय भाजपा जवाब देने लगी। यहां तक की नरेंद्र मोदी को जवाब देना पड़ गया। आज राहुल गांधी ने फिर एक उदाहरण पेश किया है। अभी भी चुनाव आयोग जवाब नहीं देगा। अभी भी बीजेपी जवाब देगी।

चुनाव आयोग बीजेपी के साथ क्यों ?

उन्होंने कहा कि सवाल यह है कि चुनाव आयोग बीजेपी के साथ मिलकर काम क्यों कर रहा है। चुनाव आयोग इसलिए ऐसा कर रहा है क्योंकि इसकी नियुक्ति मोदी और देश के गृहमंत्री मिलकर कर रहे हैं। कांग्रेस के समय में चुनाव आयोग की सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, नेता प्रतिपक्ष और प्रधानमंत्री मिलकर करते थे। लेकिन अब सिर्फ गृहमंत्री को प्रधानमंत्री मिलकर नियुक्ति कर रहे हैं। इसलिए चुनाव आयोग बीजेपी का एजेंट बन गया है।

ये भी पढ़ें: पीएम मोदी के स्वागत की तैयारी की ट्रेनिंग ऐसी दी थीः बीजेपी कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग का वीडियो वायरल

मुख्य चुनाव आयुक्त को हटाने महाअभियोग की मांग

जीतू पटवारी ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने आज जो प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी है यह देश के मौलिक अधिकार और आम नागरिक के बोर्ड के अधिकार के खिलाफ चुनौती है जो कि पीएम मोदी दे रहे हैं। राहुल गांधी ईमानदार आदमी है पहले भी हक की लड़ाई लड़ी थी और आगे भी हक की लड़ाई लड़ेंगे। वहीं उन्होंने कहा कि मुख्य चुनाव आयुक्त को हटाने के लिए महाअभियोग लाना चाहिए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H