शरद पाठक, छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने एमपी सरकार पर जमकर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि यह सरकार तीन ‘सी’ वाली सरकार है। जिसने कर्ज, क्राइम और करप्शन से अपना नाता जोड़ा है। वहीं उन्होंने हाथरस सत्संग हादसे को लेकर यूपी सरकार पर भी निशाना साधा हैं।

घाटे का बजट लाने वाली सरकार- पीसीसी चीफ

बुधवार को पीसीसी चीफ जीतू पटवारी छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान पटवारी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह तीन सी कर्ज, क्राइम और करप्शन से अपना नाता जोड़ा है। यह सरकार घाटे का बजट लाने वाली सरकार है।

पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा रद्द: हाथरस कांड के बाद लिया फैसला, यहां हो रहा था शिव पुराण कार्यक्रम का आयोजन 

हाथरस सत्संग हादसे को लेकर कही ये बात

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारी रेपुटेशन इतनी खराब हो चुकी है। प्रदेश सरकार को अब रिजर्व बैंक ने भी पैसे देने से मना कर दिया है। 90000 करोड़ रुपये सिर्फ लाड़नी बहना योजना के लिए चाहिए। वहीं उत्तर प्रदेश की घटना पर योगी सरकार को भी घेरा है। जीतू पटवारी ने यूपी सरकार को जवाबदार बताते हुए कहा कि 130 मौतें हुई है, इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ?

बड़ी खबर: वर्तमान और पूर्व CMHO समेत 8 निलंबित, ये है पूरा मामला

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m