शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व कर्मचारी सौरभ शर्मा केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे है। प्रदेश में इस पर सियासत भी जारी है। इस बीच पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि डायरी और सौरभ शर्मा दोनों का अस्तित्व खतरे में है। डायरी में बीजेपी नेता, मंत्री और पूर्व मंत्रियों के नाम लिखे है। सौरभ शर्मा मामले में उसकी डायरी को सार्वजनिक किया जाना चाहिए। लोगों ने बीजेपी पर भरोसा किया था, लेकिन पिछले एक माह से भ्रष्टाचार का आलम एमपी का मुंह काला कर रहा है।

पार्टी विद डिफरेंस शब्द भूल गए- PCC चीफ

शुक्रवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचारियों का जखीरा आपस में लड़ रहा है। एक दूसरे की शिकायत कर रहे हैं और एक दूसरे को चोर ठहरा रहे हैं। ये ऐसे गब्बर हो गए हैं जिन्हें जनता की मर्यादा का एहसास ही नहीं, जो मत मिला उससे इतना मदमस्त हो गए हैं कि हम जनता के लिए कुछ करें। पार्टी विद डिफरेंस वो शब्द भूल गए।

ये भी पढ़ें: ‘कांस्टेबल-कमिश्नर जैसे प्यादे कब तक मोहरा बनेंगे ?’ PCC चीफ ने परिवहन विभाग में फेरबदल पर बोला हमला, कहा- ऊपर तो दो ही व्यक्ति हैं CM और PM

पटवारी बोले- सौरभ शर्मा और डायरी का अस्तित्व खतरे में

उन्होंने कहा कि हमने बार-बार कहा कि सौरभ शर्मा की जान को खतरा है। डायरी का सत्यापन होना चाहिए। इतने बड़े भ्रष्टाचार की डायरी गायब है। लोकायुक्त अभी कबूल नहीं कर रही कि उनके पास डायरी है, न इनकम टैक्स और न ही ईडी ने ये बताया कि उनके पास डायरी है। ईडी ने पहले ट्वीट किया कि 23 करोड़ रुपए मिले और बाद में उसे डिलीट कर दिया। डायरी और सौरभ शर्मा दोनों का अस्तित्व खतरे में हैं। डायरी मिलेगी या नहीं और उसका सत्यापन होगा या नहीं ? ये सवाल बन गया क्योंकि उसके पीछे पूरी सरकार है। सौरभ शर्मा दुबई में है या इंडिया में है, अमेरिका, लंदन में है पता ही नहीं कहां है ? पटवारी ने मांग की है कि जितनी भी डबल इंजन की एजेसियां हैं, वो इस मामले की जांच करें।

ये भी पढ़ें: MP BREAKING: परिवहन विभाग में बड़ा फेरबदल, विवादों के बीच DP गुप्ता को हटाया, इन्हें सौंपी नए परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी

बीजेपी के नेता, मंत्री और पूर्व मंत्रियों के नाम- जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने कहा कि यहां इतना बड़ा जखीरा मिला, किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई, किसी से पूछताछ नहीं हुई। कुछ पब्लिक डोमेन में नहीं आया। इसलिए क्यों कि उस डायरी में जितने नाम लिखे हैं सब बीजेपी के लोगों, भाजपा के मंत्रियों, पूर्व मंत्रियों की लिस्ट है, बीजेपी ने जो अधिकारी अपॉइंट किए उनकी लिस्ट है। इसलिए कि जो हाउस कर के लिखा है वहां हमारे प्रदेश का मुखिया रहता है। डायरी का अस्तित्व खतरे में हैं और सौरभ शर्मा का अस्तित्व खतरे में हैं। दोनों को बचाया जाए। मध्य प्रदेश और देश के लोकतंत्र की रक्षा के लिए और आम आदमी के खून पसीने की गाढ़ी कमाई के लिए इन दोनों का अस्तित्व जिंदा रहना बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़ें: दिग्विजय ने सौरभ शर्मा केस का नाम दिया पुराणः X पर लिखा- कहां से कहां तक जाएगा केस कुछ कह नहीं सकते, गिरफ्तारी पर उठाए सवाल, DGP को दी ये सलाह

यूनियन कार्बाइड को लेकर कही ये बात

यूनियन कार्बाइड को लेकर जीतू ने कहा कि कचरे के पीछे भू माफियाओं का खेल है। आनन फानन में कचरे को पीथमपुर शिफ्ट किया गया। सरकार ने ऐसी चोरी क्यों कि, मंत्री विजयवर्गीय कह रहे हैं कि उन्हें पता ही नहीं था। पीथमपुर, इंदौर, धार जिले में दहशत है, लोग खुदको आग लगा रहे हैं। कचरे के निष्पादन की प्रक्रिया को रोका जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: ‘इकबाल सिंह बैंस को बचा रही सरकार’, सौरभ शर्मा केस में सपा प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा आरोप, कहा- दो पूर्व मंत्रियों की भूमिका संदिग्ध, नहीं हो रही जांच…

बीजेपी पागल हाथी की तरह कर रही काम

पीसीसी चीफ ने कहा कि सीएम और कैलाश विजयवर्गीय कह रहे है कि 25 साल में जहरीला तत्व खत्म हो चुका है। क्या ये लोग वैज्ञानिक हैं जो इन्हें पता है कि अब कचरा जहरीला नहीं है। रामकी कंपनी के आसपास के 10 किलोमीटर का एरिया पहले ही प्रदूषित हो चुका है। बीजेपी पागल हाथी की तरह काम कर रही है। जनता के लिए कुछ करने की बजाय सिर्फ भ्रष्टाचार हो रहा है। मोहन यादव को कचरा निष्पादन रोकना चाहिए। किसी को भी हिंसक आंदोलन नहीं होना चाहिए, लोग जलने लगे है अब तो सरकार को जागना चाहिए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m