हेमंत शर्मा, इंदौर। यूनियन कार्बाइड कचरे को लेकर सियासी हलचल बढ़ गई है। इसे लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से मुलाकात की है। इधर, सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर राजनीति करने का आरोप लगाया है।

यूनियन कार्बाइड का कचरा धार जिले के पीथमपुर में जलाने के विरोध में पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर में पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन (ताई) से मुलाकात की। पटवारी ने कचरा जलाने से संभावित नुकसान पर चिंता जताई और इसे पीथमपुर और इंदौर के पर्यावरण के लिए खतरनाक बताया। पटवारी ने कहा कि यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने से आने वाली पीढ़ियों को नुकसान होगा। उन्होंने पहले 10 टन कचरा जलाने से हुए नुकसान की जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस निर्णय से क्षेत्र के लोगों के जीवन और पर्यावरण पर गंभीर असर पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: Bhopal Gas Tragedy: जहरीला कचरा जलाने का विरोध, सर्वदलीय समाज ने पीथमपुर में दिया धरना, गैस त्रासदी मंत्री ने कही यह बात

सुमित्रा महाजन ने कही ये बात

वहीं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इस मुद्दे को राजनीति से परे बताते हुए कहा कि ‘यह लोगों के जीवन और भविष्य से जुड़ा सवाल है। सुप्रीम कोर्ट का आदेश मान्य है, लेकिन इसका विकल्प खोजना भी जरूरी है। इस पर वैज्ञानिकों की राय लेनी चाहिए और SGSITS व IIT जैसे संस्थानों में चर्चा कर समाधान ढूंढना चाहिए।’

ये भी पढ़ें: ग्रीन कॉरीडोर के माध्यम से रामकी कंपनी पंहुचा 337 टन जहरीला कचरा, कुछ मात्रा में जलाकर कोर्ट में पेश होगी रिपोर्ट, ग्रामीणों में दहशत

उन्होंने भोपाल गैस त्रासदी का जिक्र करते हुए कहा कि यूनियन कार्बाइड का नाम सुनते ही दिल कांप उठता है। सुमित्रा महाजन ने गैस त्रासदी के खौफनाक मंजर को याद करते हुए इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए सबक बताया। ताई और जीतू पटवारी दोनों ने इस मुद्दे पर सामूहिक विचार-विमर्श की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण और मानव जीवन की सुरक्षा प्राथमिकता होनी चाहिए।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m