तनवीर खान, मैहर। मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी मैहर पहुंचे। जहां उन्होंने मां शारदा देवी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली और लोकतंत्र की रक्षा की कामना की। वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए है।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी मंगलवार को मैहर पहुंचे। उन्होंने मां शारदा देवी के दर्शन किए। इसके बाद मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने लोकतांत्रिक मूल्यों की अनदेखी करते हुए हाल ही में संपन्न चुनावों में “मत चोरी” की है। पटवारी ने भाजपा पर ईवीएम के दुरुपयोग और प्रशासनिक तंत्र का गलत इस्तेमाल कर जनादेश को प्रभावित करने का आरोप लगाया।

ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी ने चुनाव आयोग पर साधा निशाना, बताया BJP का तोता, कहा- एमपी में वोट चोरी के खुलासे से पहले बंद कर दी वेबसाइट

उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी और जनता के अधिकारों की लड़ाई जारी रखेगी। पटवारी की इस टिप्पणी से प्रदेश की सियासत में एक बार फिर गरमाहट आ गई है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन: 5 फुट का ‘कमल छाप’ EC चश्मा बनाकर चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H