भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल कर सरकार बना ली है. जबकि कांग्रेस के हाथ करारी हार लगी है. इसी बीच हार के बाद कांग्रेस ने संगठन में बड़ा परिवर्तन किया है. कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ को पद से हटाकर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के युवा नेता जीतू पटवारी को पीसीसी चीफ बनाया है. इसी बीच कमलनाथ ने एक बार फिर उन्हें बधाई दी है और कल पदभार ग्रहण करने की जानकारी दी है.
कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी कल अपराह्न 3:00 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे. मैं जीतू पटवारी को नई पारी के लिये पुनः शुभकामनाएँ देता हूँ और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से अपील करता हूँ कि कल भोपाल पहुंचकर पदभार ग्रहण कार्यक्रम में अवश्य शामिल हों और कांग्रेस को मज़बूती प्रदान करें.”
बता दें कि विधानसभा में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस चुनाव में जहां बीजेपी को 163 सीटें मिली तो वहीं विपक्षी दल कांग्रेस को महज 66 सीटों से संतोष पड़ा. विधानसभा चुनाव के बाद जहां बीजेपी ने साढ़े 16 साल से सीएम पद की जिम्मेदारी संभाल रहे शिवराज सिंह चौहान के स्थान पर उज्जैन दक्षिण विधानसभा से विधायक डॉ. मोहन यादव को सीएम बनाया है. बीजेपी द्वारा किए गए इस परिवर्तन का असर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पर भी देखने को मिला. नतीजतन कांग्रेस ने भी प्रदेश में बड़ा बदलाव कर दिया है.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने 2018 में कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. कमलनाथ 7 सालों से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाल रहे थे. 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी, लेकिन लेकिन 2023 के चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा. जिसको लेकर कांग्रेस हाईकमान ने पीसीसी चीफ कमलनाथ के स्थान पर अब जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष के रूप में आदिवासी नेता उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटाने को बना दिया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक