एनके भटेले, भिंड। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मिशन-2023 का आगाज कर दिया है। कमलनाथ मिशन ग्वालियर-चंबल अभियान के तहत आज भिंड दौरे (Congress PCC Chief Kamal Nath on Bhind tour today) पर रहेंगे। कमलनाथ सुबह 11:30 बजे भिंड पहुंचेंगे। इस दौरान बूथ-मंडलम-सेक्टर के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। दौरे के दौरान जन आक्रोश रैली (Jan Aakrosh Rally) को भी संबोधित करेंगे। 

इसे भी पढ़ेः एक लाख से ज्यादा गरीब परिवारों के ‘सपने’ आज होंगे पूरे: सीएम शिवराज 50 हजार पीएम आवास में हितग्राहियों को आज करवाएंगे गृह प्रवेश, 30 हजार नये घर बनाने का होगा भूमि-पूजन

पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ आज एक दिवसीय दौरा भिण्ड आ रहे हैं। कमलनाथ दौरे को लेकर कांग्रेस पदाधिकारी जोर शोर से तैयारी को अंतिुम रुप देने में लगे हुए हैं। शहर को होर्डिंग्स बैनरों से पाट दिया गया है।

कमलनाथ जन आक्रोश रैली को एमजेएस कॉलेज ग्राउंड के राजीव गांधी स्टेडियम में संबोधित करेंगे। साथ ही कमलनाथ का यह दौरा भिण्ड जिले में गुट में बंटी कांग्रेस को एक सूत्र में बांधने की कयावद भी बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़ेः Russia-Ukraine Conflict: यूक्रेन से वापस लौटे 242 छात्रों में से दो मध्यप्रदेश के भी, राजधानी पहुंचने पर बयां किया दर्द, बोले- फायरिंग की आवाज से सहम जाते थे 

दरअसल भिण्ड जिले में ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia) के जाने के बाद भी कांग्रेस कई खेमों में बटी दिखाई दे रही है। कई नेता एक दूसरे के साथ मंच को साझा करने से कतरा रहे थे। आने वाले 2023 के चुनाव में कांग्रेस के सभी नेताओं को एक मंच पर लाकर एकत्रीकरण करने की दिशा में कमलनाथ का यह प्रयास है।

इसे भी पढ़ेः यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज और कल नहीं चलेगी राज्यरानी और बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, बीना-कटनी मेमू ट्रेन भी रद्द 

भिंड में कांग्रेस में कोई गुट नहीं ः कांग्रेस जिला अध्यक्ष

भिंड कांग्रेस जिला अध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा ( Bhind Congress District President Man Singh Kushwaha) ने कहा कि भाजपा सरकार ने महंगाई और बेरोजगारी ( Unemployment) को चरम सीमा पर पहुंचा दिया है। युवाओं में जो आक्रोश है। उसी आक्रोश को लेकर के कमलनाथ सभा करने वाले हैं। कांग्रेस में गुटबाजी के बारे में जवाब देते हुए जिलाध्यक्ष मान सिंह कुशवाहा ने बताया कांग्रेस में कोई गुट नहीं है। कमलनाथ के इस कार्यक्रम में जिले के सभी नेता एक मंच पर दिखाई देंगे। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा को देखते हुए सभा स्थल पर 100 से अधिक पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus