अमृतांशी जोशी, भोपाल। मिशन-2023 के लिए कांग्रेस ने कमर कसनी शुरू कर दी है। मिशन-2023 लक्ष्य को पाने के लिए कांग्रेस की नजर सवर्ण और आदिवासी वोट बैंक पर है। इसलिए पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) कल भगवान परशुराम (Lord Parashuram) की जन्मस्थली जानापाव कुटी पहुचेंगे। कमलनाथ भगवान परशुराम मंदिर में पूजा करेंगे। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने भी सवर्ण जातियों (upper castes) और मंदिरों के लिए सिर्फ कांग्रेस द्वारा काम करने की बात कही है। साथ ही टंट्या भील और कांग्रेस का DNA एक होने की बात कही। इस पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस का DNA इटली का है। बीजेपी सदियों से कहती आ रही है कि जनजाति समुदाय और हम सबका DNA एक है।

बाप रे बाप! इतना सारा ‘कोबरा’ सांपः एक साथ 8 कोबरा को जिसने भी देखा उसकी कांप गई रूह, आप भी देखिए VIDEO

कमलनाथ भगवान परशुराम के मंदिर में पूजन अर्चन करने की जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (Former Minister PC Sharma) ने कहा कि सवर्ण जातियों और मंदिरों के लिए काम केवल कांग्रेस ने किया है। महाकाल (Mahakal) और ओंकारेश्वर मंदिर (Omkareshwar Temple) के जीर्णोद्धार के लिए धन कांग्रेस सरकार में दिया गया। ब्राह्मणों (Brahmin) ने खुद कमलानाथ को महासभा में आमंत्रित किया था। सवर्ण हमेशा कांग्रेस के साथ रहे हैं क्योंकि BJP ने उनकी हालत बदतर कर दी है। टंट्या भील और कांग्रेस का DNA एक है। आदिवासी भी हमारे साथ हैं। BJP ही हमेशा से इन दोनों ही वर्गों के विरोध में रही है।

बिजली कनेक्शन काटने के नाम पर ऑनलाइन ठगीः ठगों ने मैसेज किया- बकाया बिजली बिल जमा नहीं किया तो कनेक्शन काट देंगे, एप डाउनलोड करवाकर 1.96 लाख रुपए खाते से निकाले

कांग्रेस के दावों पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल (BJP state minister Rajnish Agarwal) ने कहा कि कांग्रेस देर से ये चीज़ समझ में आयी है कि जनजातियों का और हमारा DNA (deoxyribo nucleic acid) सेम है। हम सदियों से कहते आ रहे हैं कि जनजाति समुदाय और हम सबका डीएनए एक है। कांग्रेस अपना DNA शायद इटली से मिलाकर रखते हैं। कांग्रेस के आका ही ऐसे भेदभाव वाली बातें करती है। कांग्रेस के लाडले बताए की उन्होंने सामान्य निर्धन वर्ग को आरक्षण क्यूँ नहीं दिया। एक कमिटी के नाम परे बस समीक्षा करते रहे हैं और सवर्णों के लिए कुछ नहीं किया।

‘माता’ भक्त चोर का VIDEO: लक्ष्मी मंदिर में चोरी करने से पहले हाथ जोड़कर मांगी माफी फिर तीन दान पेटी चोरी कर ले गया, CCTV में कैद हुई चोर की करतूत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus