शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होना लगभग तय माना जा रहा है। हालांकि इसे लेकर कमलनाथ का अब तक कोई बयान नहीं है। वहीं पूर्व सीएम के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई।

BIG BREAKING: कमलनाथ के बाद कांग्रेस विधायक भी पहुंचे दिल्ली, पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने बदली प्रोफाइल फोटो, MP के नेताओं के फोन बंद

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों को गलत बताया है। उन्होंने मीडिया को सलाह देते हुए कहा कि ऐसी भ्रामक खबरों से बचे। कांग्रेस की पुरानी संस्कृति का हवाला देते हुए कहा कि वे बीजेपी में नहीं जाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि कमलनाथ से कल रात और आज सुबह भी मेरी उनसे बात हुई है। प्रदेश के एक मात्र राज्यसभा के लिए उन्होंने ही अनुसंशा की थी।

कमलनाथ और नकुलनाथ की सुरक्षा बढ़ाई गई: बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर कांग्रेस नेता ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा…

पीसीसी चीफ ने कहा कि संजय गांधी और कमल नाथ की कैमस्ट्री को सब ने देखा है। कमल नाथ जब चुनाव लड़े तब इंदिरा गांधी ने उन्हें तीसरे बेटे के रूप में मिलाया। मुझे याद है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की सरकार गिराई थी तब भी कांग्रेस कार्यकर्ता कमलनाथ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा था।

बड़ी खबरः छिंदवाड़ा दौरा निरस्त कर कमलनाथ होंगे दिल्ली रवाना, BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच कांग्रेस में सियासी हलचल तेज, ले सकते हैं बड़ा फैसला

उन्होंने कहा कि कोई सपने में सोच सकता है कि इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा कांग्रेस छोड़ सकता है। विधानसभा चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा गया कोई भी नहीं सोच सकता कि वो कांग्रेस छोड़ सकते है। जीतू पटवारी ने कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों को अफवाह बताया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H