रायपुर। छत्तीसगढ़ पीसीसी चीफ़ मोहन मरकाम ने एक प्रेस कान्फ्रेंस में अपने ज़िले के एसपी पर भारी भरकम रिश्वत मांगने का गम्भीर आरोप लगाया है. ग़ौरतलब हो कि मरकाम ने प्रेस कान्फ्रेंस में आरोप लगाते हुआ कहा कि चोपड़ा परिवार पति-पत्नी इलाज कराने के लिए धमतरी निकले थे. रास्ते में तबीयत खराब होने पर धमतरी अस्पताल में भर्ती की. अस्पताल में उसकी मौत हो गई. इसके बाद परिवार ने दहेज प्रकरण का आरोप लगाया.

जबकि परिवार अलग-अलग रहता है. मगर जिस ढंग से आरोप लगाए. 304 का प्रकरण उसके पति के खिलाफ दर्ज हो गया. इसके साथ अन्य के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया गया है. इसमें मुझे न्याय संगत नहीं लगता.

पीड़ित परिवार ने एसपी से मुलाकात की. उन्होंने निवेदन किया कि आपने एक के खिलाफ तो प्रकरण दर्ज कर लिया है, लेकिन बाकी के खिलाफ नहीं करने का निवेदन किया. अध्यक्ष मरकाम ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे जानकारी मिली कि इस दौरान जिले के पुलिस कप्तान ने भारी भरकम पैसे की मांग की थी, जो घोर निंदनीय है.

अभी मामला मेरे संज्ञान में आया है. हम लोग उच्च अधिकारी को भी इसकी सूचना देंगे. नये जिले में इस ढंग से पदस्थ होने के बाद ऐसी शिकायत कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे.

इस मामले पर हमने डीजीपी से भी बात की है. उनको कह दिया है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को अतिसंवेदनशील जिले में कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे. जिस प्रकार से पीड़ित परिवार के साथ अन्याय हुआ है इस बात को हाईकमान और सरकार तक पहुंचाएंगे.

देखिये वीडियो