रायपुर. राजधानी में कांग्रेस का 138वां स्थापना दिवस मनाया गया. इस मौके पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने राजीव भवन में पार्टी का झंडा फहराया. कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित सेवा दल के कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान मोहन मरकाम ने कहा, छत्तीसगढ़ सरकार ग्राम सुराज के सपनों को पूरा करने का काम कर रही है. बीजेपी संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है. हमारी सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है. 2023 में हमारी दोबारा सरकार बनेगी.
आगे मोहन मरकाम ने कहा, कांग्रेस का आज स्थापना दिवस है. सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं. जिन उद्देश्यों को लेकर स्थापना हुई थी, उसमें सफल हुई. आजादी की लड़ाई और देश के विकास में कांग्रेस का बड़ा योगदान है. फिर से हमारे नेता राहुल जी पदयात्रा कर रहे हैं. ऐसी ताकतें जो देश में नफरत फैलाने का काम कर रही हैं, इन ताकतों से लड़ने के लिए राहुल गांधी आगे आए हैं. हम उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं, जिसने देश की आजादी दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. हमे गर्व है हम कांग्रेस के कार्यकर्ता हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें .
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक