रायपुर. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने हेट स्पीच को लेकर भाजपा को आड़े हाथ लिया है. मोहन मरकाम ने हेट स्पीच को लेककर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के पुलिस थाने जाने पर कहा, बीजेपी धार्मिक ध्रुवीकरण के साथ यहां का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रही है. छत्तीसगढ़ शांत प्रदेश है. कुछ मुद्दों को लेकर बयानबाजी के जरिए सौहाद्र बिगड़ रहा है. अगर पुलिस इन मुद्दों को लेकर जांच कर रही है तो बीजेपी को कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए.

बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के बस्तर दौरे पर मोहन मरकाम ने कहा, कहा जाता है कि बस्तर के रास्ते ही छत्तीसगढ़ में सत्ता तक पहुंचा जाता है. भाजपा को बस्तर से 12 सीटें गवानी पड़ी थी. 15 साल सरकार में रहने के बाद बस्तर में ध्यान दिया होता तो उनकी यह दुर्गति नहीं होती. बीजेपी कितनी भी समीक्षा कर ले, उनका दांव नहीं चलने वाला है.

शक्ति प्रदर्शन करने को लेकर मरकाम ने कहा, कानून सबके लिए लागू होता है, कानून का उल्लंघन किया है. सामाजिक सौहाद्र बिगाड़ने का काम किया है तो पुलिस कार्रवाई करेगी. अगर वर्ग विशेष को टारगेट करने की कोशिश की है तो पुलिस कार्रवाई करेगी. बीजेपी तटाकथित धर्म का ठेकेदार अपने को वर्ग विशेष का मानते हुए लोगों को बांटने का काम करती है. बीजेपी के मंसूबे छत्तीसगढ़ में पूरे नहीं होंगे.

नक्सलियों के विरोध प्रदर्शन पर मरकाम ने कहा, चुनाव नजदीक आते तो नक्सली ऐसे हथकंडे अपनाते हैं. हमारी सरकार शांति, सुरक्षा, विश्वास और विकास के एजेंडों पर चल रही है. गांव और शहरों के विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है. नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज करने के लिए इस तरह के काम करते हैं.