नेहा केसरवानी, रायपुर। कांग्रेस महाधिवेशन की तैयारी में जुटी प्रदेश कांग्रेस कमेटी आयोजन के जरिये दोबारा सरकार बनाने की तैयारी कर रही है. पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि अधिवेशन के साथ-साथ 2023-2024 की भी बड़ी तैयारी कर रहे हैं. यहां से सकारात्मक संदेश जाने के साथ दोबारा कांग्रेस की सरकार के लिए माहौल बने.
कांग्रेस महाधिवेशन को लेकर आज होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि कार्यकारिणी को दी गई जिम्मेदारियों की बैठक में समीक्षा होगी. अधिवेशन के पल-पल की तैयारी की रिपोर्ट दिल्ली भेज रहे हैं. इसकी समीक्षा के लिए वेणुगोपाल भी रायपुर आएंगे. वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं.
इसके साथ ही मरकाम ने वीएचपी की पदयात्रा पर कहा कि चुनाव नजदीक आते ही माहौल गरम करने का, धार्मिक ध्रुवीकरण करने का प्रयास किया जाता है. इन चीजों से छत्तीसगढ़ में प्रभाव नहीं पड़ेगा. कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में बेहतर काम कर रही. अन्य राज्यों में भी जब चुनाव आते हैं, तब भी बीजेपी के संगठनों द्वारा इस तरह के हथकंडे अपनाए जाते हैं.
बीजेपी नेताओं के चक्काजाम और नारायण चंदेल के बयान पर मोहन मरकाम ने कहा कि लोकतंत्र का गला घोटने का काम बीजेपी ने बीते 15 सालों में किया. बीजेपी के कार्यकाल के समय में छोटे प्रदर्शनों में भी कांग्रेस नेताओ पर एफआईआर दर्ज हो जाती थी. मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी को अपनी केंद्र की सरकार को देखना चाहिए. केंद्र की सरकार तानाशाह रवैया अपनाती है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक