हेमंत शर्मा, रायपुर। आईटी कार्रवाई में पहली बार ऐसा हुआ कि किसी को सूचना नहीं दी गई .इससे साफ जाहिर हो रहा है कि अमित शाह और नरेंद्र मोदी के नियत के खोट है. पहले अंग्रजों से लड़े थे, अब इनसे लड़ेंगे. किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. यह बात पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने छापेमारी के विरोध में कांग्रेस द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन में कही.

राजधानी के गांधी मैदान में आयोजित प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मोहन मरकाम ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार छत्तीसगढ़ की सरकार को अस्थिर कर रही है. उसके विरोध में प्रदर्शन हो रहा है. 15 साल संघर्ष करने के बाद रमन सिंह सरकार को उखाड़ फेंकने में सफल हुए. छत्तीसगढ़ सरकार की लोकप्रियता विदेश में भी बढ़ी है. भाजपा का ग्राफ लगातार गिर रहा है, इसलिए ये हथकंडा अपनाया जा रहा है.

आईटी छापेमारी के खिलाफ गांधी मैदान में आयोजित धरना-प्रदर्शन में कांग्रेस के अनेक विधायक और महापौर मौजूद थे. आयोजन में वक्ताओं के संबोधन के बाद आयकर भवन कार्यालय घेराव के लिए हाथों में पोस्टर-बैनर लिए सैकड़ों कांग्रेसी नारेबाजी करते हुए निकले.