रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने को लेकर कांग्रेस ने निशाना साधा है. पार्टी का कहना है कि सेवा पखवाड़ा भाजपा की एक नई राजनीतिक नौटंकी है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि सेवा पखावड़ा जनता की नहीं मोदी की सेवा का पखवाड़ा है. मोदी की चाटुकारिता में भाजपाई सेवा पखवाड़ा बना रहे हैं. जनता ने केन्द्र सरकार की कमान देकर भाजपा को सेवा करने का मौका दिया है. पिछले 8 साल में भाजपा के लोग केन्द्र सरकार में काम करके लोगों की सेवा नहीं कर रहे हैं, महंगाई कम करके गरीब लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है. रोजगार उपल्बध कराकर युवाओं की सेवा करने का मौका मिला है. वादा किया था कि समर्थन मूल्य किसानों को मिलना सुनिश्चित करेंगे, 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करेंगे. चाहते तो इस दिशा में काम करके किसानों की सेवा करते. सेवा के नाम पर भाजपा केवल नौटंकी करती है. बयानबाजी करना, जुमलेबाजी करना भाजपा की पुरानी फितरत है.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि देश जब कोरोना महामारी से जूझ रहा था तब भी सेवा का अवसर मिला था, तब भाजपा की केन्द्र सरकार और मोदी दोनो अपने कर्तव्य से मुंह चुरा लिए थे. गंगा में लाशे बहती रही, लोगों को अस्पताल, दवाई, ऑक्सीजन के लिए भटकना पड़ा. कोविड काल के दौरान जब देश के मजदूर पैदल भूखे चल रहे थे, सड़को पर मर रहे थे, तब सेवा नहीं कर रहे तब ताली थाली बजा रही थी. लाखों लोगों की जान गई तब भाजपा ने सेवा भावना नहीं दिखाया अब सेवा की बात कर जनता के जले में नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं.
महात्मा गांधी का अनुयायी बनना बीजेपी का स्वांग- मरकाम
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि सेवा पखवाड़ा को महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से जोड़कर भाजपा बहुरूपिया कालनेमी बनने की नई नौटंकी कर रही है. एक तरफ तो गोडसे के जिंदाबाद करने का नारा लगाते हैं, दूसरी ओर गांधी जी के भक्त बनना चाहते हैं. महात्मा गांधी के अनुयायी बनने के पहले नाथूराम गोडसे मुर्दाबाद का नारा लगाने का साहस तो दिखाएं. गोडसे की पूजा करेंगे और महात्मा गांधी के अनुयायी बनने की नौटंकी करेंगे दोनो एक साथ नहीं चलेगा. देश की जनता समझ चुकी है, भाजपा का महात्मा गांधी के प्रति प्रेम का दिखावा और अनुयायी बनने का स्वांग राजनैतिक नौटंकी है.

इसे भी पढ़ें :
- Odisha Weather News : बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र, 20 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
- Vivo T2 Pro 5G हुआ लॉन्च, 64MP कैमरा और AMOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ गजब का है डिजाइन, जानिए कीमत और फीचर्स
- प्रियंका गांधी के भाषण को छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया में किया अपलोड, कांग्रेस नेताओं ने सिविल लाइन में दर्ज कराया मामला, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग …
- Jabalpur News: मकान खाली कराने के दौरान हुई शख्स की मौत पर बवाल, ईसाई धर्म न अपनाने पर हत्या करने का आरोप, पुलिस ने कहा- हार्ट अटैक से गई जान
- नदी में अचानक आ गई बाढ़: टापू में फंसे दो युवक, अंधेरा होने से रेस्क्यू में हो रही परेशानी
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक