रायपुर। आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर छत्तीसगढ़ कांग्रेस 3 जनवरी को रायपुर में प्रदेशव्यापी महारैली का आयोजन करने जा रही है. पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सर्व समाज के अध्यक्षों पत्र लिखकर महारैली में शामिल होने की अपील कर रहे हैं.

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने समाज प्रमुखों को लिखे अपने पत्र में बताया कि उच्च न्यायालय के फैसले से छत्तीसगढ़ में लागू आरक्षण 50 प्रतिशत रह गया है. इस पर हमारी सरकार ने सर्वसमाज के हित में निर्णय लेते हुए 76 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय लिया. इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण का कानून रखा, जिसे सर्वसम्मति से पारित भी किया.

मरकाम ने बताया कि पहले राज्यपाल ने आरक्षण विधेयक पर तुरंत हस्ताक्षर करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब वे सहमति देने की जगह तरह-तरह से इसे अटका रही हैं. इसके पीछे भाजपा को जिम्मेदार बताते हुए राजभवन जैसी संवैधानिक संस्था का दुरुपयोग करके आरक्षण कानून को रोकने का आरोप लगाया.

आरक्षण विधेयक के लंबित होने से प्रदेश में नई भर्तियों के साथ-साथ शैक्षणिक संस्थानों में प्रभावित हो रहे प्रवेश को ध्यान में रखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से 3 जनवरी को राजधानी रायपुर में आयोजित राज्यव्यापी महारैली में समाज को आमंत्रित किया जा रहा है. इसके पहले 31 दिसम्बर को दिनभर राजीव भवन में चर्चा के लिए उपलब्ध रहने की बात कही है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक