रायपुर। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में कहा है कि हम जानते हैं कि यह देश के लिए एक कठिन समय है. देश कोरोना के संकट से गुजर रहा है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और अर्थव्यवस्था में एक अभूतपूर्व गिरावट आई है. ऊपर से देश में एक ऐसी सरकार काबिज है, जो संवैधानिक संस्थाओं को लगातार बर्बाद करने पर तुली हुई है. वह इन संस्थाओं का दुरुपयोग अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ एक हथियार की तरह कर रही है. देश में सांप्रदायिक सौहार्द को खत्म करने का षडयंत्र चल रहा है. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता खतरे में है. कुल मिलाकर हमारा देश स्वतंत्रता के बाद से अब तक की सबसे बड़ी चुनौती झेल रहा है.

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और भारतीय जनता पार्टी दोनों मिलकर देश को वहां ले जाना चाहते हैं, जहां भारत की पहचान ही खो जाए. देश में ध्रुवीकरण हो जाए और जिस संविधान पर हम गर्व करते हैं उसके मूल्यों को ध्वस्त कर दिया जाए. 135 वर्षों का इतिहास गवाह है कि भारत के हर संकट के समय में कांग्रेस ने ही देश को संभाला. कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने त्याग और बलिदान से इस देश के मूल्यों की रक्षा की. आज भी इस देश को अगर कोई राजनीतिक विचारधारा बचा सकती है तो वह कांग्रेस की ही विचारधारा है.

इसी विचारधारा को बचाने के लिए इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने बलिदान दिया. वह देश के लिए बलिदान था, लेकिन वह आपके लिए भी बहुत बड़ी व्यक्तिगत क्षति थी, लेकिन इसके बावजूद गांधी परिवार ने दो दशक पहले कांग्रेस का नेतृत्व संभालने का बीड़ा उठाया था. उस समय भी देश चिंता के एक दौर से गुजर रहा था.

गांधी परिवार के नेतृत्व में कांग्रेस ने देश में एक बार फिर उम्मीद जगाई. देश को ऐसी नीतियां और कानून दिए जिससे देश नई चुनौतियों का सामना कर सके. गांधी परिवार न केवल राज्यों में कांग्रेस को मजबूत किया बल्कि देश में एक दशक तक सफलतापूर्वक यूपीए की सरकार का नेतृत्व किया. इस संघर्ष में आपकी भूमिका भी अभूतपूर्व है. आपके नेतृत्व में ही राज्यों में भाजपा के विजयरथ को हमने राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में सफलतापूर्वक रोका था.

आज फिर वह समय आया है जब पार्टी के हर नेता और एक एक कार्यकर्ता आपकी की ओर उम्मीद की नजरों से देख रहा है. मैं छत्तीसगढ़ के लाखों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके हर निर्णय में हम आपके साथ हैं और हर संघर्ष में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने को तैयार हैं.

आपसे अनुरोध है कि आप पार्टी के भीतर से आई असहमति की चंद आवाजों को दरकिनार कर वो फैसला लें, जो कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करे और देश में उपजे संकट से लड़ने के लिए पार्टी को नई शक्ति दे. हम आपके साथ थे, आपके साथ हैं और आपके साथ रहेंगे.

मोदी से कम नहीं राहुल की लोकप्रियता

मोहन मरकाम ने कहा कि लोकप्रियता के मामले में राहुल गांधी, मोदी से कम नहीं है. देश के करोड़ों भारतीयों के दिलों में राज करने वाले राहुल गांधी आज भी लोकप्रियता के मामले में पीएम मोदी से कम नहीं है, क्योंकि धनबल बाहुबल से और झूठ प्रपंच से केंद्र में मोदी बैठे हैं, लेकिन उनके मंसूबे आने वाले चुनाव में पूरे नहीं होंगे. इसलिए हम चाहते हैं कि राहुल गांधी देश की कांग्रेस पार्टी की बागडोर संभाले.