रायपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बिलासपुर में RSS प्रमुख मोहन भागवत तीखी टिपण्णी की है.

PCC चीफ मोहन मरकाम ने RSS प्रमुख मोहन भागवत के हालही में छत्तीसगढ़ के मदकूद्वीप दौरे को लेकर तीखा पलटवार किया है.  उन्होंने कहा कि RSS लोगों का सामाजिक वातावरण बिगाड़ने का काम करती है.

RSS का धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटना इनकी पुरानी फितरत में है. उन्होंने कहा कि RSS धर्म की हमेशा राजनीति करती है जब-जब चुनाव आते है मोहन भागवत का दौरा उस राज्य में होता है.

मोहन मरकाम ने ये भी कहा कि RSS हिन्दू, मुस्लिम, सिख और ईसाई को बांटने का प्रयास करती है. मगर छत्तीसगढ़ की धरा में ऐसे ताकतों से यहां की जनता अच्छी तरह से परचित है.

यहां की धरती पूज्य गुरु घासीदास बाबा की पुण्य भूमि है, यहां की धरा संत कबीर की धरा है, जो सत्य और अहिंसा पर चलने वाले लोग हैं, हम ऐसे ताकतों से मुकाबला करेंगे, भाजपा और RSS को चुनाव में बेनकाब करेंगे.

छत्तीसगढ़ में भाजपा का जनाधार धीरे-धीरे कम हो रहा है. छत्तीसगढ़ में भाजपा को कैसे बैकअप मिले इसे लेकर RSS ने रणनीति शुरू कर दी है.