विप्लव गुप्ता, पेण्ड्रा। 19 साल जोगी परिवार सिर्फ मरवाही की जनता का वोट लेने की काम की है, और रायपुर-दिल्ली में बैठकर राजनीति की. फर्जी आदिवासी को अब मरवाही की जनता समझ चुकी है. मरवाही से जनता के सामने जोगी परिवार का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है. यह बात मरवाही उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने मीडिया से चर्चा में कही.

मरवाही उप चुनाव के लिए महज कुछ ही दिन बचे हुए हैं, ऐसे में प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा और कांग्रेस प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दी है, वहीं नेताओं के जुबानी जंग भी तेज हो गई है. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम बीते 3 दिनों से लगातार मरवाही विधानसभा का तूफानी दौरा करते हुए सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. एक तरफ वे मरवाही के विकास के लिए कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर विरोधी पार्टी पर जमकर हमला भी कर रहे हैं.

मोहन मरकाम ने अपने जनसंपर्क के दौरान पत्रकारों से कई राजनीतिक मुद्दों पर बात की.जोगी परिवार द्वारा मरवाही के जनता के बीच वोट मांगने नहीं न्याय मांगने जाने के बात पर उन्होंने कहा कि मरवाही के जनता न्याय देकर 19 सालों तक मरवाही का नेतृत्व करने का मौका दिया, अब क्या न्याय देगी. वहीं बीजेपी के मरवाही चुनाव प्रभारी अमर अग्रवाल के आरोप और मरवाही सीट जीतने की दावा करने पर मोहन मरकाम ने कहा कांग्रेस आरोप-प्रत्यारोप पर नहीं कर्म पर विश्वास करती है. 3 नवम्बर को मरवाही की जनता किस पर मुहर लगाती है, इसका नतीजा 10 नवम्बर को पता चलेगी.