नितिन नामदेव, रायपुर। बिरनपुर में पक्षपात पूर्ण कार्रवाई के भाजपा के आरोप पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि घटना का जो भी दोषी है, उनपर पुलिस ने कार्रवाई की है. बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है, मुद्दा बनाने का प्रयास किया जा रहा है. धार्मिक ध्रुवीकरण करने का प्रयास किया जा रहा है, घटना को राजनीतिक रूप देने का प्रयास किया जा रहा है. जो कानून तोड़ेगा, उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. इसे भी पढ़ें : भाजपा विधायक दल ने देखे बिरनपुर के हालात : रमन सिंह ने कहा – कांग्रेस सरकार कर रही पक्षपात, चंदेल बोले – ग्रामीण दहशत में पलायन करने मजबूर

कांग्रेस विधायक के बिरनपुर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात के सवाल पर मोहन मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री ने विधायक दल को मिलने कहा है. जब सामान्य स्थिति बनेगी तब हम जायेंगे. वहीं आगामी विधानसभा में कार्यकर्ताओं की पसंद से टिकट वितरण के सवाल पर उन्होंने कहा कि टिकट फाइनल करने का अधिकार हाईकमान को है. चुनाव समिति मापदंड तय करेगी.

आरक्षण विधेयक पर पीसीसी चीफ ने कहा कि कोर्ट ने आरक्षण को लेकर तल्ख टिप्पणी की है. कोई भी विधयेक को राजभवन ज्यादा दिन तक रोक नहीं सकता. अमलीजामा पहनाने का काम राजभवन का है, लेकिन अभी तक हस्ताक्षर नहीं किया गया है. आरक्षण के कारण बहुत सारी भर्तियां रुकी हुई हैं. इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल से हस्ताक्षर करने की मांग दोहराई.

नवीनतम खबरें –

इसे भी पढ़ें –