रायपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने शनिवार को प्रदेश कांग्रेस के मुख्यालय में महात्मा गांधी के जयंती पर प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग द्वारा प्रकाशित की जाने वाली पत्रिका ‘द बैरिस्टर’ के मुख्य पेज का विमोचन किया. पत्रिका में महात्मा गांधी द्वारा 22 वर्षों तक किए गए वकालत और उनकी भूमिका विषय पर बुद्धिजीवियों की लेख प्रकाशित किए जाएंगे.

विमोचन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश महामंत्री रवि घोष, चंद्रशेखर शुक्ल, संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी, प्रदेश महामंत्री दिलीप कोसरे, मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ल सहित विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे, महामंत्री सुरेंद्र वर्मा, नंद कुमार पटेल, अजय गंगवानी उपस्थित थे.

पत्रिका ‘द बैरिस्टर’ के विमोचन के बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के प्रतिनिधि मंडल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत से मुलाकात की. इस दौरान डॉ. महंत ने “गांधी द बैरिस्टर” स्मारिका के प्रकाशन पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के प्रतिनिधि मंडल को अपनी शुभकामनाएं और बधाई दी. इस अवसर पर गांधीजी के जीवन पर अपनी स्वारचित लेख को प्रकाशन के लिए प्रस्तुत किया. प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के प्रदेश अध्यक्ष संदीप दूबे, उच्च न्यायालय अधिवक्ता सुशोभित सिंह, अधिवक्ता कृष्णा देवांगन, सुरेन्द्र जैस्वाल, सिराज खान, मनोज राठौर, कमलेश श्रीवास, हारून सईद, पूनम रंगारी, राजेश्वरी राठौर, राजू कोसले शामिल थे.

इसके अलावा छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी सप्तगिरी उल्का से भेंट की. मुलाकात के दौरान सप्तगीरी उल्का ने स्मारिका “गांधी द बैरिस्टर” के प्रकाशन संबंधी जानकारी प्राप्त की और अपने योगदान का आश्वासन दिया. विधि विभाग के प्रतिनिधि मंडल ने सप्तगिरी उल्का से अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियाम, अधिवाकताओं का अनिवार्य स्वास्थ्य बीमा, शासकीय अधिवक्ता व नोटरी के रिक्त पदों पर भर्ती पूर्ण करने का निवेदन किया. इसके साथ ही अधिवक्ता कल्याण की विभिन्न योजनाएं लागू करने का निवेदन किया. सप्तगिरी उल्का ने प्रदेश नेतृत्व व राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.