हेमंत शर्मा,रायपुर। मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनी ट्रैप का मकड़जाल का तार छत्तीसगढ़ से भी जुड़ने की बात सामने आ रही है. जिसमें पूर्व मंत्री, नेता और अफसरों के नाम पर चर्चा है. इसे लेकर अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 15 साल तक रमन सिंह की सरकार ने शराब और शबाब दोनों पर विशेष जोर दिया था, जिस पर उनके मंत्रियों के नाम आ रहे है. इससे यह साफ है कि कही न कही छग पर दाग लगा है.
13 नाम लेकर मरकाम दिल्ली रवाना
चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव को लेकर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने कहा कि चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए जो संभावित नाम है, उन नामों को लेकर दिल्ली जा रहे है. क्योंकि नामांकन की अंतिम तारीख नजदीक है, तो जल्दी से जल्दी नाम की घोषणा करनी है. 13 नाम है 13 नामों को हाईकमान को भेज रहे है, जिस भी नाम पर मुहर लगेगी उसे जिताने का काम करेंगे.