रोहित कश्यप, मुंगेली. प्रदेश में पहले चरण के लिए मतदान सोमवार को संपन्न हो गया. मतदान के दौरान कई पोलिंग बूथ पर ईव्हीएम मशीन के खराबी के कारण कुछ मतदान केंद्रों पर वोटिंग कार्य कुछ घंटों के लिए बाधित रहा. जिस पर पीसीसी चीफ ने पोलिंग बूथ कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाया है. भूपेश बघेल ने कहा कि पोलिंग बूथ के कर्मचारियों के द्वारा भाजपा सरकार के मंत्रियों और विधायकों से पैसा लिया गया है. जिसके कारण ऐसा कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हार के डर से हर हथकंडे अपना रही है.

पीसीसी चीफ सोमवार को दूसरे चरण के लिए प्रचार-प्रसार करने मुंगेली गए हुए थे. चुनावी सभा को संबोधित करने के पश्चात मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए पीसीसी चीफ ने यह बयान दिया है. गौरतलब है कि प्रदेश में 8 जिलों के 18 विधानसभा सीटों के लिए सोमवार को मतदान संपन्न कराया गया है. जिसमें से कुछ मतदान केंद्रों पर ईव्हीएम में खराबी कि शिकायते आई थी. जिन्हें चुनाव आयोग ने सक्रियता दिखाते हुए फौरन ईव्हीएम बदलकर मतदान कार्य शुरु कराया गया.

देखें वीडियो :

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=RT9S0UrKh2k[/embedyt]