शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष (PCC चीफ) जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों को नकली बीज बेचने का आरोप लगाया है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि- बीज कंपनी जमकर भ्रष्टाचार कर रही है। दो कंपनी एक ही किसान ने फर्जी तरीके से खरीद कर रहीं है। किसान के पास जमीन ही नहीं है उनसे कागजों में बीज खरीदे गए है। ऐसे 100 से ज्यादा मामले सामने आए है। धान के खेत में सोयाबीन लगा है।
कहा कि- गूगल से फर्जी रकबे निकालकर किसान के नाम पर दिखाए जा रहे हैं। बीज प्रमाणीकरण विभाग मनमानी कर रहा है। मध्यप्रदेश बीज प्रमाणीकरण में अधिकारी 15 – 15 साल से डटे हुए है। ये पूरा कमीशन का खेल चल रहा है। कमीशन के खेल में मंत्री को 25% कमीशन मिल रहा है। बीज प्राधिकरण के एमडी को 5% कमीशन मिलता है। मामले की शिकायत ईओडब्ल्यू (EOW) से की गई है। शिकायत के 8 महीने बीत जाने के बावजूद भी कार्रवाई नहीं हुई है। कांग्रेस के आरोपों पर कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने पलटवार किया है। कहा- जीतू पटवारी मुझे अपने लेटर हैड पर लिख कर दें, मैं पूरे मामले की जांच करवाऊंगा। जांच में अगर आरोप सही पाया गए तो दोषियों पर कार्रवाई होगी। कांग्रेस सिर्फ आरोप ना लगाए सबूत दे, कांग्रेस का काम सिर्फ आरोप लगाना है।
ABVP और ओरियन स्कूल का विवाद बढ़ाः परिषद के पदाधिकारी सोमवार को DGP से मिलेंगे,
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक