रायपुर। पीसीसी कार्यकारिणी और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की बैठक समाप्त हो गई है. प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा ने मीटिंग के बाद मीडिया से CG आरक्षण, कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी, भारत जोड़ो यात्रा, हाथ जोड़ो अभियान समेत कई मुद्दों पर बातचीत की.
इस दौरान कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ने का काम हो रहा है. भारत जोड़ो के अगले चरण में हाथ जोड़ो अभियान चलेगा. 26 जनवरी से इसकी शुरुआत हो रही है. आज की बैठक में इस पर चर्चा हुई. कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों पर भी चर्चा हुई.
आरक्षण पर समाज में भ्रांतियां फैलाई गई – कुमारी सैलजा
वहीं आरक्षण के मुद्दे पर कुमारी सैलजा ने कहा कि इसे लेकर समाज में भ्रांतियां फैलाई गई है. इसे हम सब मिलकर दूर करेंगे. राज्यपाल ने विधेयक पर अब तक हस्ताक्षर नहीं किए हैं. राज्य की सरकार आरक्षण का लाभ देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नाराजगी पर क्या कहा ?
इसके साथ ही ब्लॉक अध्यक्षों की शिकायतों पर कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस में लोकतंत्र की खूबी यही है. यहां सबको खुलकर बोलने का मौका मिलता है. किसी को चुप नहीं कराया जाता. 100 काम होते हैं एक काम नहीं होता. इसका मतलब ये नहीं, कहीं कोई नाराजगी है. हम सबकी सुन रहे हैं, सब से बात कर रहे हैं.
वहीं मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि, आप लोगों खुलकर अपनी बात रखी. आप सब हमारे जमीनी साथी हैं. आपने जो भी कहा, हमारी प्रभारी ने सुना है. हम सबने आपकी शिकायतें नोट की है. सत्ता और संगठन के बीच तालमेल बेहतर हो इसके लिए मिलकर काम करेंगे.
मरकाम ने कहा कि आपकी बातों से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अवगत कराऊंगा. हम सब मिलकर मिशन-2023 की लड़ाई लड़ेंगे. हमें हाथ से हाथ जोड़ना है. हमें 26 जनवरी से इस महाअभियान में जुट जाना है. हर किसी की अपेक्षाएं होती है. अपेक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करेंगे. आप लोगों की मेहनत के बिना कुछ भी संभव नहीं है. हम गांव-नगर बाइक रैली के जरिए माहौल बनाएंगे.
- कुसुम प्लांट हादसा : 36 घंटे बाद हटाया जा सका साइलो, लेकिन मलबे में दबे मजदूरों की तलाश जारी, जानिए अब तक का अपडेट
- ऐसा घिनौना इंसान कभी नहीं देखा होगा… रोटी में थूकता दिखा युवक, घटिया करतूत का VIDEO देख आ जाएगी घिन
- अशोकनगर की जनता को मिली सौगात: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना-रुठियाई मेमू ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, स्टूडेंट्स और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत
- ये तो ठगों का मास्टरमाइंड निकला! रातों रात शहर के दुकानों-पेट्रोल पंप के QR कोड कर दिए चेंज, ग्राहकों ने किया स्कैन तो…
- NVIDIA RTX 50 सीरीज GPUs खरीदने का है विचार? तो यहां जानिए कीमतें और खासियत
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें,
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें,
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक