रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इन दिनों प्रदेश का लगातार दौरा कर रहे हैं. अलग-अलग जिलों के अलग-अलग गावों में जाकर सीधे जनता से मुलाकात कर रहे हैं. इतना ही नहीं ऑन द स्पॉट फैसला भी सुना रहे हैं. इसी बीच PCCF राकेश चतुर्वेदी ने CM बघेल के दौरे से पहले एक लापरवाह रेंजर को सस्पेंड कर दिया है.

दरअसल, करपावण्ड वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत जैबेल में 2020-21 के लिए स्वीकृत “आवर्ती चराई विकास योजना” कार्य का बस्तर वन मंडलाधिकारी ने के निरीक्षण में पाया गया कि रेंजर रामदत्त नागर निर्धारित नार्स के अनुसार कार्य नहीं कराया. इतना ही नहीं शासकीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरती.

वनक्षेत्रपाल द्वारा घोर लापरवाही और उदासीनता बरते जाने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम-3 का उल्लंघन किये जाने के कारण रामदत्त नागर, वनक्षेत्रपाल, परिक्षेत्र अधिकारी करपावण्ड (सामान्य) परिक्षेत्र, वनमण्डल बस्तर के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है.

रामदत्त नागर, वनक्षेत्रपाल, परिक्षेत्र अधिकारी, करपावण्ड (सामान्य) परिक्षेत्र, वनमण्डल बस्तर को छ.ग सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 9(1)(क) एवं छ.ग शासन वन विभाग के आदेश क्रमांक/एफ 08-06/2016/10-1/वन, दिनांक 11/09/2017 द्वारा प्रदत्त अधिकार के तहत तत्काल प्रभाव से एतद् द्वारा निलंबित किया जाता है.

निलंबन अवधि में रामदत्त नागर, वनक्षेत्रपाल का मुख्यालय जगदलपुर वृत्त कार्यालय निर्धारित किया जाता है, उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.

बता दें कि 18 मई से बस्तर संभाग के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे प्रस्तावित विधानसभा क्षेत्र के तीन गावों में अचानक दौरा कर लोगों से मुलाकात करेंगे. सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वन को लेकर चर्चा करेंगे.

देखिए आदेश की कॉपी-